Haryana News: बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी, 5 बच्चों की मौत की खबर, सरकारी छुट्टी के दिन भी खुला था स्कूल

Admin
1 Min Read
Haryana News: School bus full of children overturned, news of death of 5 children, school was open even on government holiday

Accident News:  हरियाणा के नारनौल कनीना के गांव उन्हानी के पास बच्चों से भरी स्कूल बस पलटने से भीषण सड़क हादसा हो गया। तो वहीं बताया जा रहा है कि हादसे में पांच बच्चों की मौत हो गई है, जबकि दर्जनों के घायल होने की सूचना है। हादसे की सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं।

तो वहीं हादसे की सूचना मिलते ही लोग भी मौके पर इकट्‌ठे हो गए है। कई बच्चों को गंभीर चोटें आई हैं। आज ईद पर सभी सरकारी दफ्तरों और स्कूलों में छुटि्टयां है। उसके बाद भी प्राइवेट स्कूल ने छुट्‌टी नहीं की।

ऐसे हुआ हादसा!

तो वहीं हादसे के बाद घायलों को तुरंत निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। खबरों के मुताबिक हादसा चरखी दादरी से कनीना रोड पर हुआ। तो वहीं बस प्राइवेट स्कूल की है, चालक बस को ओवर स्पीड से दौड़ा रहा था, बस की स्पीड मोड पर भी कम नहीं की। जिसके बाद ओवर स्पीड में बस पेड़ से जा टकराई और पलट गई।

Share This Article