Haryana Nuh Violence Updates: हरियाणा के नूंह और गुरुग्राम जिले में सांप्रदायिक हिंसा के बाद तनाव की स्थिति बनी हुई। बता दें कि नूंह में हुई हिंसा में 6 लोगों की मौत हो गई। तो वहीं बजरंग दल ने हिंसा के विरोध में आज देशव्यापी प्रदर्शन बुलाया है। हरियाणा में हिंसा को देखते हुए यूपी के 11 जिलों मे अलर्ट है, राजस्थान मे भरतपुर के बाद अब अलवर में धारा 144 लागू कर दी गई है।rn
rn
Live Updates: जानें नूंह में अब कैसे हैं हालात?
rn
- नूंह में कर्फ्यू में दो घंटे के लिए (दोपहर 12:30 से 2:30 तक) ढील दी गई है।rn
- नूंह हिंसा में अब तक 6 लोगों की मौत हुई. इनमें से दो होमगार्ड जबकि 4 आम नागरिक हैं। rn
- नूंह में हिंसा को लेकर 26 FIR दर्ज की गई हैं. जबकि 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।rn
- CM मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि हरियाणा पुलिस की 30 और अर्धसैनिक बलों की 20 टुकड़ियों की तैनाती की गई है।rn
- अर्धसैनिक बलों की 14 टुकड़ियां नूंह में, 3 पलवल में, 2 फरीदाबाद में जबकि एक गुरुग्राम में तैनात है। rn
- CM खट्टर ने शांति और भाईचारा बनाने की अपील की है, उन्होंने कहा- किसी भी दोषी या षड्यंत्रकारी को बख्शा नहीं जाएगा।rn
- नूंह और आसपास के इलाके में फिलहाल स्थिति सामान्य, सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।rn
- हरियाणा में हुई हिंसा को देखते हुए दिल्ली के सभी संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।rn
- इन जगहों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है, दिल्ली पुलिस का कहना है कि सांप्रदायिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा
दिल्ली-यूपी तक हिंसा का असरrn
तो वहीं इसका असर जम्मू से लेकर दिल्ली-यूपी तक देखने को मिल रहा है, दिल्ली में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बदरपुर बॉर्डर जाम कर दिया, तो उधर, यूपी के संभल और सहारनपुर, मध्यप्रदेश के भोपाल समेत कई शहरों में भी बजरंग दल ने विरोध प्रदर्शन किया।rn
rn
ऐसे हुई थी हिंसाrn
बता दें कि हरियाणा के नूंह में हिंदू संगठनों ने हर साल की तरह इस बार भी बृजमंडल यात्रा निकालने का ऐलान किया था, साथ ही प्रशासन से इसकी इजाजत भी ली गई थी। जिसके बाद सोमवार को बृजमंडल यात्रा के दौरान इस पर पथराव हो गया था, और देखते ही देखते विवाद हिंसा में बदल गया।rn
सैकड़ों कारों को आग लगा दी गई, साइबर थाने पर भी हमला किया गया, फायरिंग भी हुई। इसके अलावा एक मंदिर में सैकड़ों लोगों को बंधक बनाया गया, जिसके बाद पुलिस ने लोगों को वहां से निकाला, पुलिस पर भी हमला हुआ। तो वहीं नूंह के बाद सोहना में भी पथराव और फायरिंग हुई, वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया।rn
rn
गुरुग्राम तक पहुंची हिंसा
बता दें कि मेवात-नूंह में हुई हिंसा गुरुग्राम तक पहुंच गई, भीड़ ने मंगलवार देर रात यहां मस्जिद पर हमला करके मौलवी की हत्या कर दी। इतना ही नहीं दुकानों को भी आग के हवाले किया गया, हिंसा में अब तक दो होमगार्ड समेत 6 लोगों की मौत हो गई। अब स्थिति काबू में बताई जा रही है।rn
rn
पलवल में भी हिंसाrn
तो वहीं नूंह के पलवल में भी हिंसा की सूचना मिली, पलवल में भीड़ ने परशुराम कॉलोनी में 25 से अधिक झोपड़ियों में आग लगा दी। हालांकि, किसी को कोई चोट नहीं आई, राजस्थान के भिवाड़ी में हाइवे पर भीड़ ने दो तीन दुकानों में तोड़फोड़ कीrn
rn
NIA जांच की मांगrn
इस हिंसा के बाद हरियाणा के CM मनोहर लाल ने नूंह हमले को एक बड़ी साजिश का हिस्सा बताया। तो वहीं VHP ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी से हिंसा की जांच की मांग की है। इससे पहले नूंह जिले में कर्फ्यू लगा दिया गया, सुरक्षा बलों ने आसपास के जिलों में भी फ्लैग मार्च किया और कई शांति समिति की बैठकें की गईं।rn