हरियाणा में पंचायत उपचुनाव को लेकर बड़ी खबर आई है, बता दें कि कई पंचायतों में होने उपचुनाव का राज्य चुनाव आयोग ने ऐलान कर दिया है, इन उपचुनावों की 9 जुलाई से शुरुआत होगी। तो वहीं राज्य निर्वाचन आयुक्त धनपत सिंह ने बताया कि राज्य में 1958 पंच और 18 सरपंचों के लिए उपचुनाव होंगे। इसके अलावा 5 मेंबर्स समिति और 2 जिला परिषद मेंबर के लिए भी उपचुनाव किए जाएंगे।
rn
बता दें कि राज्य चुनाव आयोग की ओर से घोषित शेड्यूल के अनुसार उपचुनाव की प्रक्रिया बृहस्पतिवार से शुरु हो जाएगी, जो 15 जून को चुनाव के नोटिस के बाद 21 से 26 जून तक नामांकन प्रक्रिया चलेगी। 27 जून को स्क्रूटनी होगी और 28 जून को नाम वापस लिए जा सकेंगे। नौ जुलाई को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक उपचुनाव होंगे।
rn
राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने बताया कि पंचों के 1958 खाली पदों पर उपचुनाव होगा। सरपंच के 18 पदों पर उपचुनाव होना है। पंचायत समिति के पांच सदस्यों के पद पर चुनाव होगा, जो कि चरखी दादरी, कैथल, रेवाड़ी, हिसार और यमुनानगर में हैं।rn
rn
तो वहीं जिला परिषद के दो सदस्य पदों के लिए चुनाव होगा, एक पद फरीदाबाद में वार्ड नंबर दो का खाली है और एक पद हिसार में वार्ड नंबर एक का खाली है, ये दोनों पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। एक महिला सामान्य और एक महिला अनुसूचित जाति की श्रेणी के लिए चुनाव होगा। rn