Haryana Pg College Admission 2023: आज 11 जुलाई मंगलवार से हरियाणा के कॉलेजों में पोस्ट ग्रेजुएशन (PG) कोर्स में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। बता दें कि 24 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे, और 13 जुलाई से 25 जुलाई तक आवेदनों की वेरिफिकेशन की जाएगी। तो वहीं इसके बाद 28 जुलाई को पहली मेरिट लिस्ट जारी होगी, और 31 जुलाई तक फीस जमा होगी। rn
rn
एडमिशन के लिए अप्लाई कैसे करें-rn
- हरियाणा हायर एजुकेशन ऑफिशियल वेबसाइट Dhe Admission पोर्टल पर जाएं। rn
- होम पेज पर दिए गए Haryana pg College Admission 2023 लिंक पर जाएं। rn
- हरियाणा कॉलेज एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन करें।rn
- registration टैब में मोबाईल नम्बर और जीमेल आईडी भरनी होगीrn
- जिसके बाद मैसेज आएगा, जिसमे लिखी आईडी पासवर्ड से आपको Dhe Admission पोर्टल पर लॉगिन करना होगा।rn
- जिसके बाद नाम, एड्रेस व जरूरी डॉक्युमेंट्स अपलोड करें।rn
- सेव करने के बाद फीस भर कर फाइनल सबमिट कर दें।
- आवेदन फॉर्म/फीस स्लिप का प्रिंट आउट जरुर लें।
rn
लड़कों से ज्यादा लड़कियों ने लिए दाखिलेrn
आपको बता दें कि अंडर ग्रेजुएशन (UG) कोर्स में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 10 जुलाई थी, और 12 जुलाई को पहली मेरिट लिस्ट जारी होगी। तो वहीं प्रदेश के 346 सरकारी और गैर सरकारी कॉलेजों में दाखिले के लिए एक लाख 54 हजार 413 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। प्रदेश में लड़कों से ज्यादा लड़कियों ने दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन किए हैं। आवेदन करने वाले लड़कों की संख्या 74493 है, जबकि लड़कियों की संख्या 79915 है। rn
दाखिले के लिए जरूरी दस्तावेज-
- परिवार पहचान पत्र, जिसके बिना अधिक फीस लगेगी।rn
- 10 वीं और 12 वीं की डीएमसी।rn
- डोमिसाइल (रिहायशी), जाती प्रमाण पत्र और इनकम सर्टिफिकेट जो 6 महीने से पुराना न हो।rn
- अगर आपका गैप ईयर है, तो उसका गैप सर्टिफिकेट।rn
- पासपोर्ट साइज फोटो व हस्ताक्षर।rn
- चरित्र प्रमाण पत्र (Character Certificate)rn
- ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर जो आपके पास रहे, क्योंकि उसकी तीनों साल जरूरत पड़ेगी जब तक आप कॉलेज में रहोगे या कॉलेज सम्बंधी फार्म भरोगे।rn
- माइग्रेशन सर्टिफिकेट।rn
- बैंक खाते की पूरी जानकारी (पासबुक , आईएफएससी)rn
- अगर कोई विद्यार्थी EWS कैटेगरी में दाखिले का फॉर्म भरता है, तो उसका EWS सर्टिफिकेट जरूरी चाहिए।rn
- अगर आपके पास NSS/NCC/Sports सर्टिफिकेट है, तो उसकी भी जरूरत पड़ेगी।