Haryana politics: हरियाणा में आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां वोटरों को लूभाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। तो वहीं हरियाणा की हॉट सीट जींद की उचाना विधानसभा को लेकर पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला ने बड़ी घोषणा कर दी है। बता दें कि जींद की उचाना विधानसभा क्षेत्र में 2024 के चुनाव में इस सीट से पूर्व सीएम चौ. ओमप्रकाश चौटाला चुनाव लड़ेंगे। तो वहीं इससे पहले चौटाला के पौत्र और प्रदेश के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला जजपा से और पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह की पत्नी प्रेमलता बीजेपी से चुनाव लड़ने की ताल ठोक रहे हैं। rn
rn
जींद में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में लिया फैसला rn
आपकतो बता दें कि मंगलवार को जींद में इनेलो की की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हुई, इस फैसला लिया गया कि उचाना से ओमप्रकाश चौटाला चुनाव लड़ेंगे। तो वहीं बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में इनेलो नेता और विधायक अभय चौटाला ने कहा कि, यदि चुनाव आयोग से अनुमति मिली तो इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला ही उचाना से चुनाव लड़ेंगे।
उचाना से विधायक रह चुके हैं ओमप्रकाश चौटाला
आपको बता दें कि ओमप्रकाश चौटाला पहले भी उचाना से विधायक रह चुके हैं। लेकिन जेबीटी भर्ती घोटाले में उनको सजा हो गई थी, वह सजा अब पूरी हो चुकी है। जिसके बाद अब चुनाव लड़ने के लिए चुनाव आयोग से अनुमति लेनी पड़ेगी। rn
rn
कैथल में होगी बड़ी रैलीrn
तो वहीं इनेलो ने बैठक में फैसला लिया कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल के जन्मदिवस पर इनेलो की राज्य स्तरीय रैली 25 सितंबर को कुरुक्षेत्र की बजाय, अब कैथल में होगी। साथ ही बताया कि इसका कारण कुरुक्षेत्र में रैली के लिए बड़ा मैदान उपलब्ध नहीं होना है, लेकिन कैथल में इनेलो की रैली के लिए 250 एकड़ में बनी अतिरिक्त अनाज मंडी को चुना गया है।rn