Haryana Rain Alert Update: हरियाणा में तेज बारिश के चलते IMD का रेड अलर्ट, जानें कहां-कहां हो रही तेज बारिश

First Ever News Admin
3 Min Read

Haryana Weather Today: आज रविवार सुबह से ही हरियाणा में लगातार बारिश हो रही है। इसी को देखते हुए पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर और कुरुक्षेत्र में फिलहाल रेड अलर्ट है। तो वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी IMD ने सुबह जानकारी दी है, कि अगले 3 घंटों के दौरान हरियाणा में कहीं कहीं हल्की से मध्यम और कुछ एक ब्लॉक में तेज बारिश की संभावना है। इंद्री, रादौर, थानेसर, शाहाबाद, अंबाला, कालका, बराडा, जगाधरी, छछरौली, नारायणगढ़, पंचकूला व इनके आसपास के क्षेत्रों में तेज बारिश की संभावना है। rn

rn

कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 13 जुलाई तक बारिश rn

आपको बता दें कि कि चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ मदन खीचड़ ने बताया कि मानसून टर्फ़ सामान्य स्थिति से दक्षिण की तरफ बना हुआ है। साथ ही बताया कि ये अब जैसलमेर, कोटा, शिवपुरी, सीधी, बालासोर से होता हुआ बंगाल की खाड़ी तक बना हुआ है। बंगाल की खाड़ी की तरफ से मानसूनी हवाएं आ रही है। एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन उत्तर पश्चिमी राजस्थान के ऊपर है। इससे अरब सागर की तरफ से भी नमी वाली हवाएं भी आ रही हैं।rn

rn

इसके साथ ही उन्होने बताया कि इससे वातावरण में नमी की अधिकता के चलते 9 और 10 जुलाई के दौरान हरियाणा में हवाओं व गरज चमक के साथ ज्यादातर क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। कुछ एक स्थानों पर तेज बारिश के भी आसार हैं। लेकिन 11 और 12 जुलाई को राज्य के पश्चिमी जिलों में आंशिक बादलवाई व कहीं-कहीं छिटपुट बूंदाबांदी और उत्तरी व दक्षिणी जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है। 13 जुलाई से एक बार फिर से राज्य में बारिश की संभावना बन रही है। rn

rn

यहां हो रही है जमकर बारिशrn

तो वहीं इसी प्रकार हिसार, फतेहाबाद, टोहाना, रतिया, रोहतक, हांसी, आदमपुर, नारनौंद , गन्नौर, घरौंडा, करनाल, महम, गोहाना, जुलाना, इसराना, सफीदों, जींद, पानीपत,असंध , कैथल, नरवाना, कलायत, पेहवा व इनके आसपास के क्षेत्रों में हलकी से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है। फिलहाल अधिकतर स्थानों पर झमाझम बारिश हो रही है। सोनीपत में भी फिलहाल जमकर बारिश हो रही है।rn

rn

  • रविवार सुबह यमुनानगर में 16.5 एमएमrn
  • सोनीपत में, 8 एमएम,rn
  • पंचकूला में 7 एमएम,rn
  • कुरुक्षेत्र में 9.5 एमएम,rn
  • करनाल में 5.5 एमएम,rn
  • गुरुग्राम में 2.5 एमएम,rn
  • महेंद्रगढ़ में 6 एमएम,rn
  • मेवात में 1.5 एमएम,rn
  • फतेहाबाद में 8.5 एमएम, rn
  • हिसार बालसमंद में 1.5 एमएम, rn
  • तो वहीं हांसी में 1 एमएम बारिश हो चुकी है, प्रदेश के अन्य इलाकों में भी अच्छी बारिश चल रही है, फिलहाल उनका आंकड़ा अभी नहीं मिला है।
Share This Article