Haryana News, Haryana Weather Update, Heat Wave Red Alert In Haryana Weather Update News In Hindi: देशभर में प्रचंड गर्मी से हाहाकार मची है, तो वहीं इसी कड़ी में हरियाणा में भी अगले 5 दिन भीषण गर्मी पड़ने वाली है. इसी को लेकर प्रदेश के लिए रेड अलर्ट जारी हो चुका है.
इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट
- रेड अलर्ट- रेवाड़ी, गुरुग्राम, नूंह, पलवल, फरीदाबाद, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, भिवानी व चरखी दादरी.
- ऑरेंज अलर्ट– पानीपत, पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल व करनाल.
- रेड व ऑरेंज अलर्ट- झज्जर, रोहतक व सोनीपत.
आपको बता दें कि इस समय हरियाणा का अधिकतम तापमान 47 डिग्री से पार हो चुका है. दरअसल नूंह में पारा 47.2 और सिरसा में 47 डिग्री पर पहुंच गया, जो प्रदेश में सबसे ज्यादा है. मौसम विभाग ने 7 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और बाकी 11 जिलों में 23 मई तक हीट वेव चलने को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है.
25 मई से शुरू होगा नौतपा
तो वहीं मौसम विशेषज्ञ के अनुसार 25 मई से नौतपा भी शुरू होगा, जो 2 जून तक चलेगा. ऐसे में संभावना है कि तापमान 48 डिग्री से भी ऊपर जा सकता है. हालांकि 22 मई से बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का एरिया पैदा होगा, जिसके चक्रवाती तूफान बनने की संभावना है. इसके प्रभाव से इस माह के आखिर में नमी वाली हवाओं के आने से प्रदेश में बूंदाबांदी की संभावना बन सकती है. इसके साथ ही गर्मी की वजह से लोगों में उल्टी, दस्त तथा सिर चकराने के मामले बढ़ गए हैं. डॉक्टर ने लोगों से खुद को हाइड्रेट रखने के लिए अधिक से अधिक मात्रा में पानी पीने की सलाह दी है.
जिला उपायुक्त कर सकेंगे छुट्टियां
हरियाणा में हीट वेव के प्रकोप को देखते हुए प्रदेश सरकार ने राज्य के सभी जिला उपायुक्तों को निर्देश दिए हैं कि वह अपने स्तर पर एक जून से पहले स्कूलों में छुट्टियां करने के संबंध में फैसला कर सकते हैं. दरअसल रविवार को अवकाश के बावजूद विद्यालय शिक्षा निदेशालय की तरफ से यह आदेश जारी किए. लेकिन आज निदेशालय की तरफ से प्रदेश के सभी जिला उपायुक्तों को यह निर्देश जारी किए गए कि राज्य सरकार द्वारा एक जून से गर्मी की छुट्टियां घोषित की गई हैं.
तो वहीं जिला उपायुक्त अपने जिले के मौसम के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारियों के साथ बातचीत करके एक जून से पहले छुट्टियां कर सकते हैं. दरअसल सरकार द्वारा जिला उपायुक्तों को दिए गए विशेष अधिकार 31 मई तक मान्य होंगे. इस संबंध में प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को भी सूचित कर दिया गया है कि वह अपने-अपने जिलों स्कूल प्रबंधकों से बच्चों के बारे में दैनिक रिपोर्ट लेकर जिला उपायुक्त को दें.
प्रदेश में अधिकतम तापमान
- जिला तापमान
- नूंह 47.2
- सिरसा 47.0
- सोनीपत 46.4
- फरीदाबाद 46.3
- जींद 46.2
- बालसमंद 46.1
- झज्जर 46.1
- नारनौल 46.0
- रेवाड़ी 45.6
- रोहतक 45.6
- गुरुग्राम 45.5
- करनाल 45.0
- भिवानी 44.0