HaryanaPundriAssembly: इस विधानसभा में 25 सालों से निर्दलीयों का दबदबा, जानें यहां कौन कितनी बार बना विधायक?

Admin
3 Min Read
HaryanaPundriAssembly: Independents have dominated this assembly for 25 years, know who became MLA here how many times?

Haryana Pundri assembly: हरियाणा में 2024 विधानसभा चुनावों को लेकर सभी पार्टियां तैयारियों में जुटी है। लेकिन आज हम आपको हरियाणा की एक विधानसभा सीट के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां पिछले 25 सालों से निर्दलीयों का दबदबा बरकरार है। हम बात कर रहे हैं पूंडरी विधानसभा क्षेत्र की।

 

1968 में हुई थी शुरुआत

आपको बता दें कि विधानसभा पूंडरी (Pundri assembly) से निर्दलीय उम्मीदवारों की शुरुआत वर्ष 1968 में हुई थी, दऱअसल उस दौरान चौधरी ईश्वर सिंह विधायक बने थए, उसके बाद साल 1972 से 1991 के बीच हुए विधानसभा चुनाव में तीन बार कांग्रेस और एक-एक बार जेएनपी व लोकदल उम्मीदवार को जीत हासिल हुई। तो वहीं साल 1996 में फिर नरेन्द्र शर्मा आजाद विधायक बने, जिसके बाद साल 2014 में हुए विधानसभा चुनाव तक निर्दलीय विधायक ही चुने गए।

 

ईश्वर सिंह रहे सबसे ज्यादा बार विधायक

आपको बता दें कि इस विधानसभा सीट से ईश्वर सिंह सबसे ज्यादा बार विधायक रहे हैं। दरअसल वे 4 बार यहीं से विधायक बने। इतना ही नहीं साल 1984 में वे विधानसभा के अध्यक्ष भी रहे, जिसके बाद उनके बेटे तेजवीर सिंह विधायक बने। तो वहीं साल 2014 के विधानसभा चुनावों में प्रोफेसर दिनेश कौशिक आजाद विधायक बने थे।

Haryana Pundri assembly: ये रहे हैं अभी तक विधायक

  • साल 1967 में आरपी सिंह कांग्रेस से विधायक बने,
  • साल 1968, 1972, 1982, 1991 में ईश्वर सिंह आजाद विधायक बने,
  • साल 1977 में अग्रिवेश जेएनपी से विधायक बने,
  • साल 1987 में मक्खन सिंह लोकदल पार्टी से विधायक बने,
  • साल 1996 में नरेन्द्र शर्मा निर्दलीय विधायक बने,
  • साल 2000 में निर्दलीय विधायक तेजवीर सिंह बने,
  • इसके बाद साल 2005 में दिनेश कौशिक निर्दलीय विधायक बने,
  • तो वहीं साल 2009 में आजाद सुल्तान सिंह जड़ौला विधायक बने,
  • साल 2014 में दिनेश कौशिक निर्दलीय विधायक बने,
  • साल 2019 में भी निर्दलीय विधायक बनने का रिकॉर्ड नहीं टूटा और रणधीर गोलन निर्दलीय विधायक बने।

2024 चुनाव में क्या होगा?

आपको बता दें कि पूंडरी विधानसभा क्षेत्र (Haryana Pundri assembly) से निर्दलीय विधायक बनने का रिकॉर्ड कायम है। पिछले 25 सालों से यहां लगातार आजाद उम्मीदवार जीत दर्ज करते आ रहे हैं। अब देखना ये होगा कि साल 2024 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी निर्दलीय विधायक बनने का रिकॉर्ड बना रहेगा या नहीं ये देखने वाली बात होगी।

 

Share This Article