First Ever News, Haryana Board Exams 2024: हरियाणा स्कूल एजुकेशन बोर्ड यानी HBSE एग्जाम 2024 को लेकर बड़ी अडेट आई है। आपको बता दें कि हरियाणा में हरियाणा स्कूल एजुकेशन बोर्ड 10वीं 12वीं के एनुअल एग्जाम 2024 के लिए एप्लीकेशन विंडो 24 अक्टूबर से खोलेगा।
rn
तो वहीं जिन स्टूडेंट्स ने 10वीं, 12वीं क्लास में रेगुलर कैंडिडेट्स के तौर पर रजिस्ट्रेशन गुरुकुल या विद्यापीठ्स में कराया है वे HBSE बोर्ड एग्जाम एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। बता दें कि एप्लीकेशन फॉर्म को स्टूडेंट्स bseh.org से भर सकते हैं।rn
rn
बता दें कि रेगुलर स्टूडेंट्स के लिए सेकंडरी और प्री-सेकंडरी एग्जाम फीस 750 रुपए है, तो वहीं सीनियर सेकंडरी एग्जाम के लिए फीस 900 रुपए है। दऱअसल बोर्ड ने स्कूलों से कहा है कि यह सुनिश्चित करें कि जिन छात्रों के ऑनलाइन आवेदन भरे जाने हैं, उनकी डिटेल स्कूल रिकॉर्ड के अनुसार सही हो। rn
rn
ये है रजिस्ट्रेशन डेट्सrn
आपको बता दें कि बिना लेट फीस के रजिस्ट्रेशन 24 अक्टूबर से 12 नवंबर तक होगी, तो वहीं लेट फीस के साथ रजिस्ट्रेशन 15 से 21 नवंबर तक होगा। इसी के साथ ही लेट फीस के साथ एक्टेंडेड रजिस्ट्रेशन पार्ट 1- 22 से 28 नवंबर। लेट फीस के साथ एक्टेंडेड रजिस्ट्रेशन पार्ट 2- 29 नवंबर से 5 दिसंबर तक होगी।
rn
लेटेस्ट फोटो अपलोड करनी होगी rn
आपको बता दें कि साल 2024 में एचबीएसई बोर्ड परीक्षा (HBSE Exam 2024) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करते समय उम्मीदवार को स्कूल वर्दी में लेटेस्ट फोटो अपलोड करनी होगी। तो वहीं एक बार निरीक्षण शुरू होने के बाद, फोटो और हस्ताक्षरों से संबंधित त्रुटियों को ठीक नहीं किया जा सकेगा।
rn
इसके अलावा कोई तकनीकी समस्या हो, तो बोर्ड ने छात्रों और स्कूलों के लिए हेल्पलाइन नंबर 01664-254300 और 254309 भी जारी किए हैं।rn