HDFC Bank के ग्राहकों को झटका, पर्सनल समेत ऑटो, होम लोन लेना हुआ महंगा

First Ever News Admin
2 Min Read

HDFC MCLR: एचडीएफसी बैंक ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है, अगर आप भी एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के ग्राहक है तो आपको ये खबर आपके लिए है। बता दें कि एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने लोन की ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है। जिसके बाद कार, होम, पर्सनल सहित सभी तरह के लोन की EMI बढ़ गई हैं। rn

rn

नई दरें 7 जुलाई 2023 से प्रभावी हैं rn

तो वहीं HDFC बैंक की वेबसाइट के अनुसार, नई दरें 7 जुलाई 2023 से प्रभावी हैं। बैंक का ओवरनाइट MCLR 15 BPS बढ़ाकर 8.10{6e5260763b9ede0cdd684f3326ac05bb8061c60f06226523e61f66df3f60ac49} से 8.25{6e5260763b9ede0cdd684f3326ac05bb8061c60f06226523e61f66df3f60ac49} कर दिया गया है। एचडीएफसी बैंक का एक महीने का MCLR 10 BPS बढ़कर 8.20{6e5260763b9ede0cdd684f3326ac05bb8061c60f06226523e61f66df3f60ac49} से 8.30{6e5260763b9ede0cdd684f3326ac05bb8061c60f06226523e61f66df3f60ac49} हो गया है। rn

rn

वहीं 3 महीने की MCLR भी पिछले 8.50{6e5260763b9ede0cdd684f3326ac05bb8061c60f06226523e61f66df3f60ac49} से 10 आधार अंक बढ़कर 8.60{6e5260763b9ede0cdd684f3326ac05bb8061c60f06226523e61f66df3f60ac49} पर है। 6 महीने की MCLR पहले के 8.85{6e5260763b9ede0cdd684f3326ac05bb8061c60f06226523e61f66df3f60ac49} से सिर्फ 5 BPS बढ़कर 8.90{6e5260763b9ede0cdd684f3326ac05bb8061c60f06226523e61f66df3f60ac49} हुई है। हालांकि, एक साल से अधिक समय के लिए MCLR नहीं बदलेंगे। एक साल की MCLR 9.05{6e5260763b9ede0cdd684f3326ac05bb8061c60f06226523e61f66df3f60ac49} पर है rn

rn

बता दें कि बैंक ने अपने कुछ पीरियड के लोन पर मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट्स यानी MCLR में 15 बेसिस पाइंट तक की बढ़ोतरी की है। तो वहीं MCLR तय करते समय कई फैक्ट्स को ध्यान में रखा जाता है, जिसमें डिपॉजिट रेट, रेपो रेट, ऑपरेटिंग कॉस्ट और कैश रिजर्व रेश्यो बनाए रखने की कॉस्ट शामिल होती है। रेपो रेट में बदलाव का असर MCLR पर पड़ता है और MCLR में बदलाव का असर लोन की ब्याज दर पर पड़ता है। इसके बढ़ने या घटने पर लोन लेने वाले कस्टमर की EMI भी बढ़ती या घटती है।

rn

Share This Article