रांची से एक बड़ी खबर आ रही है, आपको बता दें कि खबरों के मुताबिक झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ED ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा है कि ED की टीम ने जमीन घोटाला मामले में करीब 7 घंटे की पूछताछ के बाद CM हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया है। खबरें आ रही है कि हेमंत सोरेन राजभवन पहुंचकर राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। तो वहीं हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद CM आवास, राजभवन और BJP कार्यालय समेत रांची के अलग-अलग इलाकों में सुरक्षा बढ़ाई गयी है।
झारखंड के नए CM होंगे चंपई सोरेन
तो वहीं खबरों के मुताबिक हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद उनकी पत्नी कल्पना सोरेन की सीएम बनाने की चर्चा तेज हो गयी थी, लेकिन अब खबर है कि चंपई सोरेन को CM बनाया जाएगा। तो वहीं हेमंत सोरेन के प्लान B के मुताबिक डिप्टी सीएम बनाने का भी प्रस्ताव है।
ED नहीं हुई जवाब से संतुष्ट
खबरों की माने तो, अब तक हुई पूछताछ में ED के अधिकारी हेमंत सोरेन के जवाब से संतुष्ट नहीं है। बताया जा रहा है कि हेमन्त सोरेन ने अब तक के पूछताछ में सिर्फ हा ना में जवाब दिया है। तो वहीं ED के अधिकारियों ने हेमन्त सोरेन से 40 से ज्यादा सवाल पूछे हैं।