Hero New Cruiser 350cc Bike: अपनी पावरफुल नई बाइक के साथ टू व्हीलर निर्माता कंपनी Hero साल 2024 में Royal Enfield को टक्कर देने के लिए तैयार है। जी हां आपको बता दें कि Hero कंपनी की बाइक्स हमेशा से आम लोगों के बजट में रही है। लेकिन अब कंपनी 350 सीसी सेगमेंट में एक बाइक लाने वाली है। ये दमदार बाइक होंडा सीबी 350 और रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को टक्कर देगी।
जानें क्या होगा नई पावरफुल बाइक का नाम?
आपको बता दें कि इस बाइक का नाम हीरो क्रूजर 350 (Hero Cruiser 350) होने वाला है। तो वहीं खबरों की माने तो हीरो क्रूजर एक जबरदस्त बाइक होने वाली है। जिसकी कीमत ₹2 लाख से ज्यादा होगी। हालांकि हीरो ने अभी तक ऐसी किसी भी बाइक के बारे में कुछ भी नहीं कहा है।
Hero Cruiser 350 फीचर्स
अगर हम इसके फीचर्स की बात करें तो हीरो ने हार्ले डेविडसन x440 का प्रोडक्शन किया है। ये बाइक शानदार रहने वाली है, फीचर्स को लेकर खबरें आ रही है कि इस बाइक में हीरो विदेशी फीचर्स देने की तैयारी में है। फिलहाल इसके प्रोटोटाइप पर काम जारी है। इसकी कीमत लगभग 2 से 2.50 लाख रूपये के बीच हो सकती है।
2025 में किया जा सकता है पेश
आपको बता दें कि कंपनी की तरफ से इस बाइक को भारत में Hero Cruiser 350 को अभी लॉन्च नहीं किया जा रहा है, लेकिन आ रही खबरों के मुताबिक इस बाइक को Official तौर पर साल 2025 में पेश किया जा सकता है।