Horoscope Today 17 July 2023, Aaj Ka Rashifal, दिन सोमवार अमावस्या, कृष्ण पक्ष, श्रावण 17 जुलाई 2023, आज का राशिफल:
दैनिक राशिफल ग्रह-नक्षत्र की चाल पर आधारित फलादेश है, जिसमें सभी राशियों का दैनिक भविष्यफल विस्तार से बताया जाता है। तो चलिए जानते हैं आज का राशिफल
rn
मेष राशिrn
आज का दिन बहुत ही अच्छा है, सभी सोचे-समझे काम बन जायेगे और आगे के लिए भी कोई रास्ता निकाल लेंगे। आय के नए श्रोत्र बनाने में कामयाबी मिलेगी और कहीं किसी धार्मिक यात्रा पर भी आज आप जा सकते है।rn
rn
वृषभ राशिrn
आज का दिन अच्छा है, काफी मोरंजन से भरपूर है। अगर किसी खास काम को आप करना चाहते है, तो कर सकते है और अगर किसी को उधारी दी है और पैसा फंसा हुआ है, तो आज मांगने से लाभ ही मिलेगा धनदायक दिन है लाभ उठाये।rn
rn
मिथुन राशिrn
आज का दिन बहुत अच्छा है, जिस काम में भी हाथ डालोगे, उसमे सफलता और सिद्धि जरुर मिलेगी। अच्छे लोगों से मिलना होगा और दिन बहुत अच्छे से हंसी ख़ुशी के साथ बीतेगा, अपने काम को पूरा करने में ध्यान दें।rn
rn
कर्क राशिrn
आज का दिन भी ऐसे ही विपरीत ग्रह स्थति वाला रहने वाला है, हालांकि अब लगता है की कुछ धन की व्यवस्था हो जाने के आसार दिखाई देने लगे है, लेकिन फिर भी आज धन बचाएं कल काम आएगा। किसी से झगडा न हो ध्यान रखना।rn
rn
सिंह राशिrn
आज का दिन आपके लिए शुभ और लाभदायक है, अगर आप किसी खेल से जुड़े है तो आज आपको पदक और प्रतिष्ठा आदि प्राप्त होने के पुरे योग है। आर्थिक स्थति भी मजबूत होगी, लेकिन आगे समय विपरीत हो रहा है आगे फिर तीन दिन अच्छे नहीं।rn
rn
कन्या राशिrn
आज का दिन अच्छा है और आगे भी समय अच्छा हो रहा है। इसलिए आप अपने काम में पूरा ध्यान दें और अपने काम को खुद ही करें। अगर किसी के भरोसे रहेंगे तो हो सकता है, सफलता भी आपसे दूर रहे मान प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होगी।rn
rn
तुला राशिrn
आज का दिन ठीक है, आपके लिए आज काफी अच्छे अवसर मिलने के योग है, लेकिन अगर आपकी कुंडली में राहू ख़राब होगा, तो आज चिंता बढ़ा देगा और पिता से या किसी बड़े व्यक्ति से डांट भी खा सकते है। काम के प्रयास तेज़ करें।rn
rn
वृश्चिक राशिrn
आज का दिन ठीक नहीं है, चंद्रमा के कारण आपको छोटी-छोटी बाते भी परेशान कर सकती हैं। नींद में कमी होने से मानसिक तनाव बढेगा, अपने को संतुलित रखे और वाणी पर कंट्रोल रखें, नजदीक दूर की यात्रा को टाले।rn
rn
धनु राशिrn
आज का दिन ठीक ही है, मूड अच्छा खासा रोमांटिक बना रहेगा और विपरीतलिंगी के प्रति बहुत आकर्षण बढेगा। अगर किसी को प्यार में प्रपोज करना चाहते है, तो आज का दिन बहुत अच्छा है कर सकते हैं। जीवनसाथी का प्यार मिलेगा।rn
rn
मकर राशिrn
आज का दिन अच्छा है, हांलाकि कुछ बातें चिंता बढ़ा सकती है, लेकिन देखा जाए तो पूरा ही दिन बहुत अच्छा रहेगा। आपके मन पसंद सामान की खरीददारी का दिन है, परिवार के साथ भी कही बाहर जा सकते है, वैसे यात्रा योग नहीं है।rn
rn
कुम्भ राशिrn
आज का दिन बहुत अच्छा रहेगा, चंद्रमा की विशेष कृपा रहेगी आज के दिन आप राजयोग जैसा व्यतीत करेंगे। खुशियों से भरा दिन है, शुभ सन्देश आएगा बच्चों के साथ भी अच्छा टाइम पास करने का अवसर है, धन मिलने के योग है।rn
मीन राशि
आज का दिन आपके लिए थोडा अच्छा रहेगा और अच्छा नहीं भी रहेगा। सबसे पहले तो आप किसी को आज कडवी वाणी में कोई कडवी बात नहीं कहेगे, दूसरी बात आप किसी काम के लिए परिवार का साथ ले तो सफलता मिलेगी।rn