Horoscope Today 24 July 2023: मेष और वृष वालों को तनातनी, परेशानी रह सकती है, जानें आज का राशिफल

First Ever News Admin
3 Min Read

rn

Horoscope Today 24 July 2023, Aaj Ka Rashifal, दिन सोमवार, 24 जुलाई, 2023 आज का राशिफल: दैनिक राशिफल ग्रह-नक्षत्र की चाल पर आधारित फलादेश है, जिसमें सभी राशियों का दैनिक भविष्यफल विस्तार से बताया जाता है। तो चलिए जानते हैं आज का राशिफलrn

rn

मेष राशि

इस राशि वालों को व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, यत्नों, प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, मोरेल बूस्टिंग बनी रहेगी, मगर फैमिली फ्रंट पर कुछ तनातनी, परेशानी रह सकती है।rn

rn

वृष राशि

इस राशि वाले के लिए दिन उलझनों, झमेलों, पेचीदगियों वाला है, इसलिए कोई भी यत्न तैयारी के बगैर न करना सही रहेगा, सफर भी परेशानी कारक होगा।rn

rn

मिथुन राशि

इस राशि वालों के लिए मिट्टी, रेता, बजरी, टिम्बर, कंस्ट्रक्शन मैटीरियल का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा, आप के आम हालात भी अनुकूल बने रहेंगे।rn

rn

कर्क राशि

इस राशि वाले अनमने मन के साथ यदि कोई सरकारी यत्न करेंगे तो उसके सिरे चढ़ने की आशा न के बराबर होगी, वैसे भागदौड़ भी बनी रहेगी।rn

rn

सिंह राशि

इस राशि वाले जातकों के लिए कामकाजी दशा संतोषजनक रहेगी, तेज प्रभाव भी बना रहेगा, मगर उलझनों, बाधाओं के उभरने-सिमटने का सिलसिला बना रहेगा।rn

rn

कन्या राशि

इस राशि वाले जातकों का सितारा सेहत के लिए ठीक नहीं, इसलिए खान-पान मर्यादित तथा संयमित करना चाहिए, सफर को टाल देना सही रहेगा, नुक्सान का भय।rn

rn

तुला राशि

तुला राशि वालों के लिए अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, कामकाजी प्लानिंग भी सही रहेगी, मगर घरेलू मोर्चे पर किसी समय किसी विपरीत स्थिति के साथ निपटना पड़ सकता है।rn

rn

वृश्चिक राशि

इस राशि के जातक दुश्मनों को कमजोर समझने की भूल करना किसी समय महंगा पड़ सकता है, इसलिए पूरी तरह से अलर्ट रहना जरूरी होगा।rn

rn

धनु राशि

धनु राशि के जातकों के लिए आम सितारा प्रबल, आपकी प्लानिंग कुछ आगे तो बढ़ सकती है, मगर उसका कोई खास नतीजा बरामद होने की उम्मीद न होगी।rn

rn

मकर राशि

मकर वालो के लिए दिन कोर्ट-कचहरी के कामों के लिए ग्रह ढीला है, इसलिए न तो कोर्ट-कचहरी में स्वयं जाएं और न ही कोई शुरूआती कोशिश प्रारंभ करें।rn

rn

कुम्भ राशि

कुंभ राशि वाले जातकों के लिए नेचर तथा सोच वाले किसी साथी के कारण आपकी कोई परेशानी-मुश्किल बढ़ सकती है, उस पर ज्यादा भरोसा भी न करना चाहिए।rn

rn

मीन राशि

मान राशि वालों की आमदन तो होगी, काम धंधे की भागदौड़ भी रहेगी, तो भी पास धन के ठहराव की तंगी महसूस होगी, इसलिए आंख बंद कर खर्च करने से भी बचें।rn

rn

Share This Article