HPSC HCS Final Result 2023: करनाल की बेटी गिरिशा चौधरी ने पास की HCS की परीक्षा, दूसरे अटेम्प्ट में हासिल की 30वीं रैंक

First Ever News Admin
2 Min Read

First Ever News, Girisha Chaudhary passed hcs exam, HPSC HCS Final Result 2023 Declared: एचपीएससी यानी हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने बुधवार को एचसीएस परीक्षा का अंतिम परिणाम (HPSC HCS Final Result 2023 Declared) घोषित कर दिया है। बता दें कि उम्मीदवार अपना रिजल्ट ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैंI rn

rn

HPSC मुख्य परिणाम (HPSC HCS Final Result 2023 Declared) जारीrn

आपको बता दें कि एचसीएस मुख्य लिखित परीक्षा 12 और 13 अगस्त 2023 को आयोजित की गई। हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने 25 सितंबर 2023 को एचपीएससी एचसीएस मुख्य परिणाम (HPSC HCS Final Result 2023 Declared) जारी किया है। rn

rn

61 उम्मीदवारों का चयनrn

बता दें कि मुख्य परीक्षा पास करने वाले सभी 61 उम्मीदवारों को चुन लिया गया है। तो वहीं इसी कड़ी में करनाल की गीरिशा चौधरी ने 30वां रैंक हासिल करके परिवार का नाम रोशन किया है। rn

rn

गिरिशा ने दूसरे प्रयास में पास की HCS परीक्षाrn

बता दें कि गिरिशा ने दूसरे प्रयास में एचसीएस (HCS) की परीक्षा पास की है, लेकिन इससे पहले यूपीएससी (UPSC) के 5 अटेम्प्ट दिए हैं, जहां पर उनको एक बार इंटरव्यू तक जाने का मौका मिला। गिरिशा ने बताया कि अभी एचसीएस (HCS) में 30 रैंक आने पर उनको विभाग नहीं मिला है। उनकी प्रथम इच्छा एसडीएम बनना है और उसके बाद बाकी विभागों को उन्होंने लिस्ट में रखा है। rn

rn

साथ ही गिरिशा ने बताया कि वो ज्यादा समय घर से बाहर रही और तैयारी की। तो वहीं बेटी का 30वा रैंक आने पर परिवार में खुशी का माहौल है। परिवार में बेटी को आशीर्वाद दिया गया और मिठाई खिलाकर जश्न मनाया गया। rn

rn

Share This Article