HSSC CET, Group D: आयोग ने दी युवाओं को बड़ी राहत, अब नहीं कटेंगे इन उम्मीदवारों के 5 अंक..

First Ever News Admin
4 Min Read

First Ever News, चंडीगढ़: प्रदेश के युवाओं के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग यानी HSSC की ओर से बड़ा अपडेट आया है। आपको बता दें कि हरियाणा में ग्रुप डी सीईटी परीक्षा (HSSC Group D, CET) 21 और 22 अक्टूबर को आयोजित होने वाली है। तो वहीं इस परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की गई मेरिट सूची के अनुसार उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। बता दें कि भर्ती अभियान के तहत ग्रुप डी (HSSC Group D) में 13 हजार से अधिक पद भरे जाएंगे।rn

rn

rn

मामला अदालत में है लंबितrn

दरअसल सभी अभ्यर्थी काफी समय से परीक्षा का इंतजार कर रहे थे, इससे पहले हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने कहा था कि ग्रुप सी (HSSC Group C) की भर्ती पूरी कर ली जाएगी। तो वहीं इसके बाद ग्रुप डी (HSSC Group D) की भर्ती की जाएगी, हालांकि, ग्रुप सी, ग्रुप नंबर 56 और 57 की परीक्षा हो चुकी है, लेकिन मामला अभी भी अदालत में लंबित है।rn

rn

rn

आयोग ने दी युवाओं को राहत rn

बता दें कि आयोग (HSSC) ने युवाओं को राहत देने के लिए बड़ा फैसला लिया है, तो वहीं आयोग (HSSC) के मुताबिक, अगर ग्रुप-सी के लिए सीईटी (CET) पास करने वाला उम्मीदवार पहले ग्रुप-डी में चयनित होता है और फिर ग्रुप-सी प्रक्रिया में शामिल होता है, तो पात्र उम्मीदवार के सामाजिक-आर्थिक आधार के 5 अंक नहीं काटे जाएंगे।

rn

या फिर यूं कहा जाए कि ग्रुप डी में उसे पांच अंक मिलेंगे और अगर वह दोबारा ग्रुप-सी की भर्ती में शामिल होता है, तो वहां भी उसे 5 अंक मिलेंगे। आयोग (HSSC) का कहना है कि इसमें अभ्यर्थी की गलती नहीं है, वह ग्रुप-सी की तैयारी कर रहा था, लेकिन मामला कोर्ट में चला गया।rn

rn

rn

हाईकोर्ट करने वाला है फैसलाrn

बता दें कि आयोग (HSSC) ने ग्रुप डी परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है, ग्रुप डी के लिए करीब 11.50 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। तो वहीं पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट (Punjab-Haryana High court) मंगलवार को ग्रुप-सी भर्ती मामले पर सुनवाई करने वाला है।rn

rn

तो वहीं अगर इस सुनवाई में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) को राहत नहीं मिली तो, आयोग इससे पहले ग्रुप डी की भर्ती पूरी कर लेगा। साथ ही सरकार यह भी चाहती है कि अगर ग्रुप सी का मामला नहीं सुलझा तो ग्रुप डी के 13 हजार पदों की भर्ती पहले पूरी की जाए।rn

rn

rn

चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने ये कहा- rn

आपको बता दें कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने कहा कि ग्रुप-सी भर्ती को लेकर मामला हाईकोर्ट में है। उम्मीद है कि अदालत उसी सुनवाई में राहत देगी, अगर ऐसा नहीं किया गया तो ग्रुप-डी की भर्ती जल्द पूरी हो जाएगी। यदि ग्रुप-सी के आवेदकों का चयन ग्रुप-डी (HSSC Group D) में हो जाता है तो सी के अभ्यर्थियों से सामाजिक-आर्थिक आधार पर 5 अंक नहीं काटे जाएंगे। rn

rn

Share This Article