HSSC Group C Exam: हरियाणा ग्रुप-C भर्ती के लिए HSSC जल्द जारी करेगा कट ऑफ शेड्यूल, पंचकूला में पहले होगा प्री मेडिकल टेस्ट

First Ever News Admin
2 Min Read

HSSC CET Mains Exam: हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन यानी HSSC ने ग्रुप-C भर्ती के लिए कई कैटेगरी में प्री मेडिकल टेस्ट को लेकर नोटिस जारी कर दिया है। आपको बता दें कि हरियाणा ग्रुप-C भर्ती के लिए कई कैटेगरी में प्री मेडिकल टेस्ट होना है। तो वहीं आयोग की तरफ से जारी नोटिस में जुलाई में ही प्री मेडिकल टेस्ट आयोजित किया जाएगा। इसके लिए HSSC की तरफ से कट ऑफ शेड्यूल भी जारी किया जाएगा। rn

rn

इसको लेकर आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि अभ्यर्थियों की PMT पंचकूला में ही आयोजित की जाएगी। तो वहीं राज्य CET में सफल घोषित 3.5 लाख से अधिक उम्मीदवारों के लिए विभागों, बोर्डों, निगमों, आयोगों, आदि में ग्रुप-C के 31 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना HSSC द्वारा जारी की जा चुकी है।rn

rn

32 हजार पदों के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट का रास्ता साफrn

बता दें कि हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन यानी HSSC सामान्य पात्रता परीक्षा (CET) का रिजल्ट जारी कर चुका है। आयोग ने 71 हजार 830 पन्नों में 3 लाख 59 हजार 146 अभ्यर्थियों के नाम सार्वजनिक किए हैं। तो वहीं रिजल्ट में अभ्यर्थियों को सामाजिक-आर्थिक आधार पर दिए गए पांच अंकों को भी सार्वजनिक किया गया है। इसके बाद अब थर्ड क्लास के 32 हजार पदों के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट का रास्ता भी साफ हो गया है।rn

rn

नियुक्ति को रद्द कर दिया जाएगा- खदरीrn

तो वहीं HSSC के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि CET का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है। बाद में अगर सत्यापन में सामाजिक-आर्थिक आरक्षण का दावा गलत पाया जाता है तो नियुक्ति को रद्द कर दिया जाएगा। इसके साथ ही अभ्यर्थी को ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा। वह भविष्य में किसी भी नौकरी के लिए आवेदन नहीं कर सकेगा। साथ ही आयोग उसके खिलाफ आपराधिक कार्रवाई भी करेगा।rn

rn

Share This Article