HSSC Group D भर्ती परीक्षा को लेकर भोपाल सिंह खदरी का बड़ा बयान, जानें अपडेट

First Ever News Admin
2 Min Read

First Ever News, HSCC Group D Exam Update: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग यानी HSSC के चैयरमेन भोपाल सिंह खदरी का ग्रुप डी भर्ती परीक्षा को लेकर बड़ा बयान आया है। आपको बता दें कि हरियाणा में सीईटी ग्रुप डी परीक्षा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। एचएसएससी (HSSC) ने कहा है कि आयोग ग्रुप डी सीईटी परीक्षा के एक महीने बाद ही नतीजे घोषित करेगा। साथ ही इसको लेकर समिति ने पूरी तैयारी भी कर ली है।rn

rn

आपको बता दें कि आयोग के चैयरमेन भोपला सिंह खदरी की तरफ से कहा गया कि ग्रुप डी सीईटी (Group D CET) को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि राज्य के 18 जिलों में 1072 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं।

rn

उन्होने कहा कि मैं आपको बताना चाहूंगा कि मुख्यमंत्री ने भी स्पष्ट रूप से घोषणा की है कि परीक्षाएं 21 और 22 अक्टूबर को आयोजित की जाएंगी। साथ कहा कि ग्रुप डी (HSSC Group D) के युवाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा को लेकर फिलहाल कोई फैसला नहीं हुआ है। हालांकि समिति ने सीएम से मांग की गई है।

rn

उन्होने सेंटर के बारे में जानकारी साझा करते हुए कहा कि 50 किमी के दायरे में कोई महिला सेंटर नहीं है। साथ ही कहा कि राष्ट्रीय परीक्षा संगठन यानी NTA द्वारा जारी एडमिट कार्ड पर सही पता अंकित होना चाहिए। इसके लिए भी आयोग ने वित्त विभाग को आवश्यक निर्देश भेज दिये हैं।rn

rn

Share This Article