First Ever News, HSSC Group D Exam: हरियाणा में ग्रुप डी CET की परीक्षा के लिए इस बार हरियाणा सरकार, प्रशासन और HSSC की तरफ से धाकड़ तैयारी की गई है। इस बार परीक्षा केंद्रों के अलावा चंडीगढ़, पंचकूला, नोएडा से सीधी निगरानी रखी जा रही है।
rn
दरअसल 21 अक्टूबर को दोनों सत्रों की परीक्षा के दौरान जब परीक्षा केंद्रों पर चंडीगढ़, पंचकूला और नोएडा से अचानक फोन बजने शुरु हुए और चेकिंग की गई तो चौंकाने वाले खुलासे हुए। परीक्षा केंद्रों पर मुन्नाभाई अपनी ही गलती से पकड़े गए।rn
rn
rn
ग्रुप डी की परीक्षा में अंदर बैठे फर्जी परीक्षार्थी को भनक तक नहीं लगी और चंडीगढ़ से आई एक कॉल ने पकड़ा दिया। इस तकनीक को देखकर परीक्षा केंद्र में बैठे परीक्षार्थी भी हैरान रह गए वहीं सेंटर पर लगे सुपरवाइजरों की टीम भी चौंकनी रह गई। चौपाल टीवी टीमrn
rn
rn
हिसार के हांसी में पहली ही शिफ्ट में एसडी कन्या स्कूल में परीक्षा चल रही थी। परीक्षा शुरु होने के कुछ ही देर बाद चंडीगढ़ एनटीए से सीधी स्कूल प्रिंसीपल के पास कॉल आई और बता दिया कि इस जगह, रोल नंबर पर बैठा परीक्षार्थी फर्जी है। सुपरवाइजरों की टीम ने तुंरत जाकर चैकिंग की तो परीक्षा दे रहा युवक फर्जी निकला। आरोपी युवक की पहचान नरवाना निवासी विकास के रुप में हुई है।rn
rn
इसी प्रकार से दूसरा मामला महेंद्रगढ़ का है। महेंद्रगढ़ के एक निजी स्कूल में फर्जी परीक्षार्थी अंदर बायोमैट्रिक करके परीक्षा देने में लगा हुआ था, लेकिन स्कूल में अचानक ही कंट्रोल सेंटर नोएडा से कॉल आती है और परीक्षा केंद्र में बैठे फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ने के लिए कहा जाता है। rn
rn
rn
पुलिस की टीम परीक्षा केंद्र आती है और झज्जर जिले के रोहड़ निवासी मोहन के साथ पर पेपर देते हुए सुरेंद्र को गिरफ्तार कर लेती है। ऐसा की कुछ अंबाला में भी देखने को मिला। यहां पर सरकारी कर्मचारी जो कि हिसार में पीडब्ल्यूडी बीएंडआर में क्लर्क के पद पर तैनात है, वो किसी दूसरे शख्स के स्थान पर परीक्षा देते हुए पकड़ा गया। आरोपी आशीष सरकारी क्लर्क है।
rn
अंबाला के नारायणगढ़ रोड स्थित एनसीसी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बने केंद्र में परीक्षा शुरु हो चुकी थी। पेपर खत्म होने में आधा घंटा बचा था कि इतने में ही सेंटर पर दिल्ली से एक कॉल आती है और फर्जी परीक्षार्थी के परीक्षा केंद्र पर होने की पूरी जानकारी दी है।rn
rn
इसके बाद जब परीक्षार्थी की चैकिंग की गई तो आरोपी परीक्षार्थी आशीष कुमार जो कि सरकारी क्लर्क है वह हिसार के कुंदनपुरा निवासी सुनील की जगह पेपर दे रहा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।rn
rn
हरियाणा के हिसार में ग्रुप डी के लिए संयुक्त पात्रता परीक्षा में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने फेस ऑथिंटिकेशन के जरिए 6 फर्जी परीक्षार्थी पकड़े हैं। जिसमें सबसे अधिक हांसी में तीन परीक्षार्थी पकड़े गए। (चौपाल टीवी) हांसी में कुल 15 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। दूसरे के स्थान पर पेपर देने वाले सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।rn
rn
भगत सिंह रोड स्थित एसडी कन्या स्कूल में ग्रुप डी की सीईटी के पहले सत्र में परीक्षा खत्म होने से 20 मिनट पहले परीक्षार्थी को दबोच लिया गया। हिसार के गांव राजली का विकास फतेहाबाद के भूना के गांव सांचला निवासी प्रमोद के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। विकास सिंचाई विभाग में ग्रुप डी की नौकरी कर रहा है। फिलहाल टोहाना में उसकी पोस्टिंग है।rn
rn
rn
मंडी आदमपुर में वीएम विश्वास स्कूल में शाम के सत्र में एक युवक दूसरे युवक का इग्जाम दे रहा था। आरोपी हरदीप जींद जिले के गांव दनोदा का निवासी है। वह फतेहाबाद के गांव समैण निवासी अजय के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।rn
rn
rn
हिसार के बगला रोड़ स्थित श्रीकृष्ण प्रणामी स्कूल में सुबह के सत्र में भूना के गांव डुल्ट निवासी विनोद को अपने दोस्त जींद के दुर्जनपुर निवासी सचिन की जगह पेपर दे रहा था। दिल्ली एनटीए की ओर से फोन आने के बाद आरोपी के बायोमीट्रिक तथा फोटो का मिलान किया गया ।rn
rn
rn
हांसी के गढ़ी गांव स्थित आरपीएस स्कूल में शाम के सत्र में युवती दूसरे के स्थान पर पेपर देते पकड़ी गई। उकलाना के चमारखेड़ा निवासी सुमित की पत्नी शारदा शिकारपुर निवासी सुनील की पत्नी कृष्णा के स्थान पर पेपर देते पकड़ी गई है।rn
rn
rn
हांसी के द ई 5 स्कूल में शाम के सत्र में सोनीपत के गोहाना के बुटाना निवासी नवनीत अपने परिचित भिवानी की दुर्गा कॉलोनी निवासी अमरजीत के स्थान पर परीक्षा देते पकड़ा गया। आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
rn
rn
उकलाना में आरडीएम सरस्वती पब्लिक स्कूल में अनिल को बापड़ोली जिला महेंद्रगढ़ निवासी अपने भाई दिनेश के स्थान पर पेपर दे रहा था। एनटीए की ओर से फोन आने पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। rn
rn
हरियाणा के 17 जिलों में शनिवार को हुई ग्रुप डी की संयुक्त पात्रता परीक्षा (सीईटी) के लिए 61.48 फीसदी अभ्यर्थी ही पहुंचे। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने शनिवार को दो सत्रों में परीक्षा ली, जिसमें कुल 6,88,549 अभ्यर्थियों ने पहुंचना था लेकिन 4,23,372 अभ्यर्थी ही पहुंचे। सुबह 10.00 बजे से 11.45 बजे तक हुए पहले सत्र में कुल 3,44,509 में से 2,10,483 ने परीक्षा दी।rn
rn
rn
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि पहले सत्र में चार जबकि दूसरे सत्र में 13 लोगों को पकड़ा गया। सबसे ज्यादा फर्जी अभ्यर्थी हिसार जिले से आठ पकड़े गए। पहले सत्र में हिसार के परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों के चेहरे की पहचान की गई तो दो की फोटो मेल नहीं खाई। दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया।rn
rn
rn
अंबाला व चंडीगढ़ में भी एक ही ऐसा ही केस पकड़ा गया। इसी तरह, दूसरे सत्र में हिसार से 6, गुरुग्राम व कुरुक्षेत्र से 2-2, फरीदाबाद, सिरसा व महेंद्रगढ़ से एक-एक फर्जी अभ्यर्थी को पकड़ा गया। सभी मामलों में संबंधित थानों में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।rn
rn
rn
आयोग ने परीक्षा केंद्रों पर पहली बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक आधारित फेस रिकॉग्निशन की प्रकिया अपनाई है। इस दौरान एडमिट कार्ड पर दर्ज फोटो को परीक्षा केंद्र पर ही ली गई उम्मीदवार की लाइव तस्वीर के साथ सत्यापित करके उम्मीदवार की पहचान सुनिश्चित की जाती है।rn
rn
हिसार के हांसी में पकड़ा गया एक फर्जी परीक्षार्थी नरवाना के सिंचाई विभाग में ग्रुप डी के पद पर तैनात है। फिहलाल वह टोहाना में पोस्टड है। वह फतेहाबाद के प्रमोद के स्थान पर परीक्षा देने पहुंचा था। उसे परीक्षा खत्म होने से 20 मिनट पहले पकड़ा गया। इसी तरह अंबाला में पकड़ा गया एक अभ्यर्थी हिसार के पीडब्ल्यूडी कार्यालय में लिपिक है। rn
rn