Indira Gandhi National Open University: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय ओपन विश्वविद्यालय यानी IGNOU के स्कूल ऑफ साइंसेस ने ऑनलाइन डिस्टेंस शिक्षा मोड के माध्यम से मास्टर ऑफ साइंस यानी (Msc) के चार नए कोर्स शुरू किए हैं। आपको बता दें कि ये नए कोर्स जुलाई 2023 शैक्षणिक सत्र से शुरू होंगे। तो चलिए बताते हैं इन नए कोर्स के बारे में-rn
rn
ये हैं चार नए एमएससी (Msc) कोर्स rn
- एमएससी फिजिक्स (MSCPH)rn
- एमएससी एप्लाइड स्टैटिस्टिक्स (MSCAST)rn
- एमएससी भूगोल (MSCGG) rn
- एमएससी जियो-इंफॉर्मेटिक्स (MSCGI)rn
- rn
आपको बता दें कि ये सभी कोर्स दो वर्ष के लिए हैं, तो वहीं उम्मीदवार इन कोर्स के लिए 15 जुलाई तक अप्लाई कर सकते हैं। चलिए अब आपको बताते हैं कि आवेदन कैसें करें-rn
rn
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- ignouadmission.samarth.edu.in पर जाएं,rn
- इसके बाद आप नए रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें,rn
- फिर अपना ओरिजिनल डिटेल्स जैसे नाम, ईमेल पता, पासवर्ड दर्ज करें,rn
- एक बार रजिस्टर्ड होने के बाद, अपने रजिस्टर्ड यूजर नेम और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करें,rn
- बाकी की डिटेल्स दर्ज करें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके, आवेदन पत्र सबमिट करें।rn
- आगे की जरूरत के लिए इसे डाउनलोड करके रखें।