हरियाणा में जब्त की गई कुल 77.93 करोड़ रुपये की अवैध शराब, नगदी व मादक पदार्थ

लोकसभा आम चुनाव-2019 की बात करें तो चुनाव अवधि के दौरान कुल 18.36 करोड़ रुपये की नकदी, अवैध शराब, मादक पदार्थ, व कीमती वस्तुएं जब्त की गई थी.

Admin
3 Min Read
Illicit liquor, cash and drugs worth Rs 77.93 crore seized in Haryana

Haryana News, VoteCounting, Haryana Loksabha Election 2024: हरियाणा में जब्त की गई कुल 77.93 करोड़ रुपये की अवैध शराब, नगदी व मादक पदार्थ. तो वहीं इसको लेकर हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने बताया राज्य में लोकसभा आम चुनाव 2024 के दौरान प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा लगातार कार्रवाई करते हुए 19.91 करोड़ रुपये की नगद राशि जब्त की गई है.

 

Read Also:- Free Silai Machine Yojana Training & Registration 2024: ऐसे करें फटाफट रजिस्ट्रेशन

जबकि लोकसभा आम चुनाव-2019 की बात करें तो चुनाव अवधि के दौरान कुल 18.36 करोड़ रुपये की नकदी, अवैध शराब, मादक पदार्थ, व कीमती वस्तुएं जब्त की गई थी. उन्होंने बताया कि इस बार 3 जून, 2024 तक राज्य में कुल 77.93 करोड़ रुपये की नगद राशि, अवैध शराब, मादक पदार्थ व कीमती वस्तुएं जब्त की गई है. जो कि जोकि पिछले लोकसभा चुनावों की तुलना में कहीं अधिक है. उन्होंने बताया कि राज्य में पुलिस, आयकर विभाग, आबकारी एवं कराधान विभाग तथा राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है.

 

Read Also:- Lok Sabha Election Result: हरियाणा में काउंटिंग के लिए बनाए गए 90 सेंटर, एजेंटों को इस प्रकार मिलेगी एंट्री, यहां देखें पूरी जानकारी

 

मुख्य रूप से पुलिस द्वारा 725.02 लाख रुपये, आयकर विभाग द्वारा 975.99 लाख रुपये तथा डीआरआई द्वारा 278 लाख रुपये की नकद राशि जब्त की गई है। इसके अलावा अन्य एजेंसियों द्वारा भी नगदी पकड़ी गई है. उन्होंने बताया कि विभिन्न एजेंसियों द्वारा कुल 13.63 करोड़ रुपये की कीमत की 4.13 लाख लीटर से अधिक अवैध शराब पकड़ी गई है. इसमें मुख्य रूप से पुलिस द्वारा 963.87 लाख रुपये की कीमत की 303666 लीटर तथा आबकारी विभाग द्वारा 409 लाख रुपये की कीमत की 1,09,747 लीटर अवैध शराब पकड़ा जाना शामिल है.

 

Read Also:- Dry Day Haryana: हरियाणा में 4 जून को ड्राई-डे घोषित, बंद रहेंगे शराब के ठेके, आदेश जारी

 

अनुराग अग्रवाल ने बताया कि एजेंसियों द्वारा कुल 14.68 करोड़ रुपये की कीमत के मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं. पुलिस द्वारा 14.61 करोड़ रुपये की कीमत के मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं. इसके अलावा, एनसीबी ने भी 2 किलोग्राम मादक पदार्थ पकड़े हैं, जिनकी कीमत 4 लाख रुपये है. इतना ही नहीं, 26.12 करोड़ रुपये के कीमती सामान और 3.57 करोड़ रुपये की अन्य वस्तुओं को भी जब्त किया गया है.

 

Read Also:- HDFC Bank: ऑनलाइन ट्रांजेक्शन को लेकर HDFC ग्राहकों के लिए बड़ा अपडेट, तुरंत जान लें…

Share This Article