Independence Day Parade 2023: राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने रोहतक में फहराया तिरंगा, कहा- बलिदानियों ने अपने प्राण न्योछावर कर आजादी दिलाई

First Ever News Admin
2 Min Read

Independence Day Parade 2023: रोहतक में हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजीव गांधी खेल परिसर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में ध्वजारोहण किया। बता दें कि इस दौरान गर्वनर ने परेड का निरीक्षण किया। तो वहीं परेड के दौरान एक छात्र और एनसीसी कैडेट को गर्मी के कारण चक्कर आ गया, जिसके बाद मौके पर मौजूद अफसरों ने उन्हें संभाला। ध्वजारोहण से पहले राज्यपाल ने महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में एक राज्य स्तरीय युद्ध स्मारक श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।rn

बता दें कि राज्यपाल ने ध्वजारोहण के बाद जनता को संबोधित करते हुए कहा- बहुत से बलिदानियों ने अपने प्राण न्योछावर कर हमें आजादी दिलाई है, उस आजादी को हमें संजोकर रखना है। साथ ही कहा कि वह उन शहीदों को नमन करते हैं, जिन्होंने इस आजादी के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया। उन्होंने कहा- हरियाणा ने खेलों के मामले में पूरे देश में ही नहीं विश्व में नाम रोशन किया है। हरियाणा सरकार उन खिलाड़ियों को अपनी खेल नीति के तहत कैश अवार्ड से भी सम्मानित करती है।

उन्होंने कहा कि खेलों में लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से भी बेहतर रहा है, इसलिए कहा जा सकता है कि लड़कियां लड़कों से कम नहीं है। उन्होंने कहा- हमारी सरकार ने देश के हर नागरिक को बेहतर सुविधाएं देने का संकल्प उठाया है। हरियाणा सरकार महिलाओं की सशक्तिकरण को लेकर कदम उठा रही है और महिलाओं के विरुद्ध अपराध को रोकने के लिए महिला पुलिस थाने खोले गए हैं। कृषि हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ है, किसानों को सशक्त बनाने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की गई है। जिसमें सालाना 6000 रूपये दिए जा रहे हैं।

rn

Share This Article