First ever News, India Canada News: बुधवार (20 सितंबर) यानी आज को विदेश मंत्रालय (MEA) ने भारतीय नागरिकों और छात्रों के लिए एडवाइजरी जारी की है। दऱअसल कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने एक खालिस्तानी अलगाववादी नेता की हत्या को लेकर भारत पर आरोप लगाए हैं, जिसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई है। आपको बता दें कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) के बयान के बाद कनाडा में रह रहे भारतीयों की टेंशन बढ़ गई है। rn
rn
rn
आपको बता दें कि इसमें कहा गया कि कनाडा में रह रहे भारतीय नागरिकों और छात्रों को वहां बढ़ती भारत विरोधी गतिविधियों और आपराधिक हिंसा को देखते हुए अत्यधिक सावधानी बरतने का आग्रह किया जाता है। इसके साथ ही जो नागरिक कनाडा की यात्रा करने वाले हैं वो भी सावधानी बरतें। rn
rn
ये एडवाइजरी जारीrn
आपको बता दें कि भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है, कि वे कनाडा के उन क्षेत्रों और संभावित स्थानों की यात्रा करने से बचें जहां ऐसी घटनाएं देखी गई हैं। हाल ही में, इन धमकियों ने विशेष रूप से भारतीय राजनयिकों और भारतीय समुदाय के उन वर्गों को लक्षित किया है, जो भारत विरोधी एजेंडे का विरोध करते हैं।rn
rn
अधिकारियों के साथ संपर्क में रहेगा उच्चायोगrn
आपको बता दें कि विदेश मंत्रालय ने कहा- हमारा उच्चायोग/ वाणिज्य दूतावास कनाडा में भारतीय समुदाय की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने के लिए कनाडाई अधिकारियों के साथ संपर्क में रहेगा। कनाडा में बिगड़ते सुरक्षा माहौल को देखते हुए, विशेष रूप से भारतीय छात्रों को ज्यादा सावधानी बरतने और सतर्क रहने की सलाह दी जाती है। rn
rn
तो वहीं इसमें कहा गया- कनाडा में भारतीय नागरिकों और छात्रों को ओटावा में भारतीय उच्चायोग या टोरंटो और वैंकूवर में भारत के महावाणिज्य दूतावासों के साथ संबंधित वेबसाइटों, या MADAD पोर्टल madad.gov.in के माध्यम से पंजीकरण कराना होगा। ऐसे में उच्चायोग और महावाणिज्य दूतावास किसी भी आपातकालीन या अप्रिय घटना की स्थिति में कनाडा में भारतीय नागरिकों के साथ बेहतर तरीके से जुड़ने में सक्षम होंगे।rn
rn
हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद बढ़ा विवादrn
आपको बता दें कि, कनाडाई नागरिक हरदीप सिंह निज्जर की दो अज्ञात बंदूकधारियों ने बीती 18 जून को कनाडा में बाहर गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार को कनाडा की संसद में कहा था- निज्जर की हत्या और भारत सरकार के एजेंट के बीच संभावित संबंध के पुख्ता आरोपों की कनाडा की सुरक्षा एजेंसियां पूरी सक्रियता से जांच कर रही हैं। भारत ने जस्टिन ट्रूडो के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है।rn