Indian Legend Awards 2024: 9वां इंडियन लेजेंड अवार्ड्स 2024 कार्यक्रम का सफल आयोजन, देश के 30 दिग्गज सम्मानित

Admin
3 Min Read
Indian Legend Awards 2024: Successful organization of 9th Indian Legend Awards 2024 program, 30 legends of the country honored

Indian Legend Awards 2024: भारती विद्यापीठ विश्वविद्यालय दिल्ली में जी-एस.आई.एल. एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा आयोजित इंडियन लेजेंड अवार्ड्स 2024 का 9वां सफल और प्रतिष्ठित कार्यक्रम आयोजित किया गया। तो वहीं इस मौके पर बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। इस कार्यक्रम में देश के 30 दिग्गजों को इंडियन लीजेंड अवार्ड्स से सम्मानित किया गया।

Indian Legend Awards 2024: Successful organization of 9th Indian Legend Awards 2024 program, 30 legends of the country honored
Indian Legend Awards 2024: Successful organization of 9th Indian Legend Awards 2024 program, 30 legends of the country honored

आपको बता दें कि दीप प्रज्ज्वलन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर स्वामी चक्रपाणि महाराज (अध्यक्ष-राष्ट्रीय अखिल हिंदू महासभा) और विशिष्ट अतिथियों के तौर पर मेजर जनरल सेवानिवृत्त प्रमोद कुमार सहगल, पद्मश्री जीतेंद्र सिंह शंटी, योगी प्रियव्रत अनिमेष, महंत के. एल शर्मा, डॉ. संदीप मारवाह और प्रोफेसर एम.एन होडा, अलका शर्मा, नरेन् वशिष्ठ (एस्ट्रोलॉजर) ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा बढ़ा दी।

Indian Legend Awards 2024: Successful organization of 9th Indian Legend Awards 2024 program, 30 legends of the country honored
Indian Legend Awards 2024: Successful organization of 9th Indian Legend Awards 2024 program, 30 legends of the country honored

तो वहीं बॉलीवुड गायक अशोक मस्ती, प्रसिद्ध गायक एम.डी. देसी रॉकस्टार, इंडियन आइडल फेम मोहित चोपड़ा, बॉलीवुड गायक एम.एस निज़ामी ब्रदर्स, हरियाणवी गायक सुशील मस्ताना, गायक अक्की स्टार, अभिनेत्री कनिष्का, अभिनेत्री शिवानी शर्मा, उपाली प्रकाश छाबड़ा, गायक सागर कथा, मशहूर हरियाणवी गायक विकास कुमार और अभिषेक खंडेलवाल, तमाशा म्यूजिक कंपनी के निदेशक एवं निर्माता नीरज जैन जी ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं।

 

वहीं इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए दुनिया भर से 250 से अधिक लोग उपस्थित थे। विश्व की 60 प्रभावशाली हस्तियों को इंडियन प्राइड 2024 से सम्मानित किया गया है। आपको बता दें कि कार्यक्रम के दौरान जी-एस.आई.एल एजुकेशनल सोसाइटी की एक मानवीय पहल नेकी की राह के कार्यों पर प्रकाश डाला गया जिसने पिछले 9 वर्षों से कम विशेषाधिकार प्राप्त बच्चों को मुफ्त शिक्षा प्रदान करने का उत्कृष्ट कार्य किया है । इस पहल को संयुक्त राष्ट्र व् अनेक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने समय समय पर सराहनीय कार्य के लिए पुरस्कारों से नवाजा है

जी-एस.आई.एल एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. गौरव शर्मा ने नेक कार्यों और पूरे देश में शिक्षा के प्रसार के प्रति अपना जुनून व्यक्त किया। शिक्षा के क्षेत्र में 15 वर्षों से अधिक के अनुभव और 3 लाख से अधिक बच्चों को पढ़ाने के साथ, डॉ. शर्मा ने अपने मिशन को जारी रखने और वंचित बच्चों के लिए आशीर्वाद और समर्थन हासिल करने के लिए ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। डॉ. गौरव शर्मा ने बहुत विनम्रता से भारती विद्यापीठ विश्वविद्यालय के प्रबंधन को उनके सर्वोत्तम आतिथ्य देने के लिए अपना आभार व्यक्त किया।

Share This Article