IndiGo Penalised By DGCA: डीजीसीए ने इंडिगो पर लगाया 30 लाख रुपए का जुर्माना, जानें पूरा मामला

First Ever News Admin
1 Min Read

IndiGo Penalised By DGCA: डीजीसीए यानी नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने इंडिगो एयरलाइंस पर 30 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। बता दें कि डीजीसीए (DGCA) ने एयरलाइन को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है। डीजीसीए ने प्रशिक्षण, इंजीनियरिंग प्रक्रियाओं से संबंधित दस्तावेज के संबंध में सिस्मेटिक खामियों के लिए विमानन कंपनी इंडिगो पर 30 लाख रुपए का जुर्माना लगाया। डीजीसीए (DGCA) ने इंडिगो एयरलाइंस का एक विशेष ऑडिट किया। rn

rn

आपको बता दें कि 6 महीने में चार बार हड़ताल के कारण इंडिगो पर ये 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। तो वहीं एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि डीजीसीए ने इससे पहले अहमदाबाद हवाई अड्डे पर लैंडिंग के दौरान टेल स्ट्राइक की घटना के बाद इंडिगो के एक कैप्टन और एक सह-पायलट के लाइसेंस को तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया था।

यह निलंबन 15 जून को हुई विमानन दुर्घटना के जवाब में आया है, जहां बेंगलुरु से अहमदाबाद जा रही उड़ान संख्या 6E6595 में लैंडिंग के दौरान टेल स्ट्राइक हुई थी।

rn

Share This Article