IOCL Recruitment 2023: 10वीं पास के लिए IOCL में निकली बम्पर भर्ती, फटाफट करें आवेदन

First Ever News Admin
2 Min Read

First Ever News, IOCL Recruitment 2023: 10 वीं पास युवाओं के लिए खुशखबरी है, आपको बता दें कि आईओसीएल (IOCL Recruitment 2023) ने 1720 पदों के लिए अप्रेंटिस 2023 भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। तो वहीं इस भर्ती के माध्यम से ट्रेड अप्रेंटिस, टेक्निकल अप्रेंटिस, टेक्निशियन अप्रेंटिस के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। rn

rn

rn

ऑनलाइन आवेदन तारीखrn

  • आवेदन 21 अक्टूबर 2023 से शुरू,rn
  • आवेदन की अंतिम तिथि 20 नवंबर 2023 rn

rn

कुल पदों की संख्या rn

  • कुल पद 1720 rn

rn




आवेदन के लिए शैक्षिक योग्यता rn

  • 10वीं-12वीं पास (संबंधित आईटीआई ट्रेड)

आयु सीमा rn

न्यूनतम आयु 18 वर्षrn

  • अधिकतम आयु 24 तो वहीं आयु की गणना 31 अक्टूबर 2023 को आधार मानकर की जाएगीrn
  • ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी और आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट भी दी जाएगी।

rn


ये है आवेदन प्रक्रिया rn

  • आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा,rn
  • इसके बाद अब Recruitment लिंक पर क्लिक करें,rn
  • फिर सभी जानकारी दर्ज करके सबमिट दें, rn
  • इसके बाद यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉग इन करें,rn
  • फिर फॉर्म भरें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें,rn
  • इसके बाद फीस का भुगतान करें,rn
  • अब फॉर्म की एक प्रति भविष्य के लिए डाउनलोड कर लें।
Share This Article