skip to content

सस्ते में मिल रहा iPhone 15 Plus, आज ही खरीदें और 36 हजार रुपए की बचत पाएं

Admin
2 Min Read
iPhone 15 Plus is available cheaply, buy it today and get a saving of Rs 36 thousand.

Tech News: अगर आप भी एक स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की है। आप एक एंड्राइड की कीमत में आईफोन खरीद सकते हैं। दरअसल आज के समय में युवा आईफोन को ज्यादा पसंद करते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं पूरी खबर..

iPhone 15 Plus की कीमत पर भारी छूट

वैसे तो iPhone की कीमत दूसरे मोबाइल फोन के मुकाबले कई गुना ज्यादा होती है, लेकिन आप इसे डिस्काउंट पर खरीदना चाहते है, खबर के अंत तक हमारे साथ बने रहे।  आपको बता दें कि अमेजन पर iPhone 15 Plus की कीमत पर भारी छूट का ऐलान किया गया है।

जानें कितना मिल रहा रहा डिस्काउंट?

iPhone 15 Plus is available cheaply, buy it today and get a saving of Rs 36 thousand.
iPhone 15 Plus is available cheaply, buy it today and get a saving of Rs 36 thousand.

बता दें कि iPhone 15 Plus की कीमत पर 10% की छूट मिल रही है। तो वहीं इस फोन की कीमत 89 हजार 900 रुपए है, लेकिन डिस्काउंट के बाद इस फोन की कीमत 80 हजार 990 रुपए हो जाएंगी। आपको बता दें कि आईफोन 15 प्लस के 128GB के मॉडल पर छूट मिल रही है, अगर आप EMI पर खरीदना चाहते है तो भी आपके पास बेहतर ऑप्शन हो सकता है। इसके लिए आप डाउन पेमेंट कर EMI पर इसे खरीद सकते है। इस पर नो NO Cost EMI का ऑप्शन मिलता है, जो 3917 रुपए से शुरू होता है।

36 हजार रुपए बचा सकते हैं!

आप अगर कीमत में कटौती करना चाहते है, तो आप 22 हजार 500 रुपए का एक्सचेंज ऑफर से भी फायदा उठा सकते है। अगर आप कुछ चुनिंदा क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते है, तो आपको 6000 रुपए तक का डिस्काउंट पा सकते है। ऐसे में हम पूरे ऑफर्स मिला ले तो आप लगभग 36 हजार रुपए बचा सकते है।

Share This Article