IPL 2024:‘भाई यह कैसा स्कैम है!’ शख्स ने IPL देखने के लिए खरीदी टिकट और फिर…

Admin
2 Min Read
IPL 2024: 'Brother, what kind of scam is this!' The man bought a ticket to watch IPL and then...

Ipl 2024 Csk Vs Srh Match: बीते शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद (Csk Vs Srh Match) के खिलाफ मैच हुआ था। तो वहीं हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारी भीड़ देखने को मिली थी। इसी बीच एक बड़ा फर्जीवाडा सामने आया है। तो चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला विस्तार से..

जानें क्या है पूरा मामला

IPL 2024: 'Brother, what kind of scam is this!' The man bought a ticket to watch IPL and then...
IPL 2024: ‘Brother, what kind of scam is this!’ The man bought a ticket to watch IPL and then…

आपको बता दें कि बीते शुक्रवार एक शख्स चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद का मैच देखने राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पहुंचा। तो वहीं मैच देखने के लिए इस फैन ने 4,500 रुपये का टिकट भी खरीदा, लेकिन जब वह टिकट पर लिखे सीट नंबर पर पहुंचा तो उसे सीट ही नहीं मिली। तो वहीं जुनैद अहमद नाम के शख्स ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हुए निराशा जाहिर की है। उसकी टिकट पर सीट नंबर J-66 लिखा था, लेकिन जब वो अपनी सीट ढूंढने पहुंचा तो वो उसे सीट मिली ही नहीं। मैदान में मौजूद कर्मचारी भी जब उसकी मदद के लिए आगे आया तो J65 के बाद सीधा J67 सीट नंबर लिखा था। जिसके बाद जुनैद ने अपनी पोस्ट में बताया है कि उन्हें पूरा मैच खड़े होकर देखना पड़ा।

Share This Article