IQ Test: भारत का वो कौनसा राज्य है जिसकी राजभाषा हिंदी नहीं है?

First Ever News Admin
2 Min Read

First Ever News, GK Questions Answers: अगर आप भी जीके (GK) के मामले में तेज हैं, और आप एक इंटरव्यू की तैयारी कर रहे हो। तो चलिए हम आपके लिए बड़े ही आसान सनाल लेकर आए है, अब देखते हैं कि आपका दिमाग आखिर कितना तेज है।rn

rn

दऱअसल इस क्विज में हम आपके दिमाग का एक टेस्ट करने वाले है, तो चलिए हमने नीचे कुछ दिए हैं, लेकिन साथ में उनके जवाब भी है। अब आप अपनी इमानदारी से देखना कि आपके कितने जवाब सही है। तो चलिए देख लिजिए आप कितने सवालों के जवाब जानते है- rn

rn

सबसे पहला प्रश्न- भारत में कौन-सी नदी दो राज्यों की लाइफलाइन है?rn

उत्तर- आपको बता दें कि सिक्किम की सबसे बड़ी नदी तीस्ता, जो सिक्किम और पश्चिम बंगाल को समृद्ध बनाती हैं, इसलिए इसे इन दोनों राज्यों का लाइफलाइन भी कहा जाता है। rn

rn

प्रश्न- वो कौन सा शहर है जो कि तीन भाषाओं से मिलकर बना है?rn

उत्तर- आपको बता दें कि अहमदाबाद, जिसमें ‘अहम’ शब्द संस्कृत का, ‘दा’ शब्द अंग्रेजी और ‘बाद’ शब्द हिन्दी का है।rn

rn

प्रश्न- भारत का सबसे महंगा स्कूल कौन सा है?

उत्तर- आपको बता दें कि देहरादून के ‘द दून स्कूल’ की गिनती भारत के सबसे महंगे और बेहतरीन संस्थानों में होती हैrn

rn

प्रश्न- भारत का एक राज्य ऐसा है, जिसकी राजभाषा हिंदी नहीं है?rn

उत्तर- बता दें कि नागालैंड की राजभाषा हिंदी नहीं, बल्कि अंग्रेजी है, यहां सरकारी कामकाज भी अंग्रेजी में ही होता है।rn

rn

प्रश्न- एक ऐसा देश जहां एक भी नदी नहीं बहती है?rn

उत्तर- सऊदी अरब में एक भी नदी नहीं बहती है. यहां पर बारिश भी न के बराबर ही होती है.rn

rn

तो देखा आपने आपके जवाब सही हैं, ऐसी क्वीज के लिए हमारी वेबसाइट पर और भी आर्टिकल मौजूद है, उनको जाकर पढ़ सकता हो।rn

Share This Article