Ira Khan Honeymoon Photos: आयरा और नूपुर की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, बता दें कि आयरा खान ने ये तस्वीरें खूद शेयर की है। बता दें कि इन तस्वीरों में आयरा खान ने बिकनी पहनकर पति संग तस्वीरें शेयर की है। जिसके बाद इनके फोटोज पर रिएक्शनस भी आ रहे है।
Ira Khan Honeymoon Photos
आपको बता दें कि आमिर खान की बेटी आयरा खान ने बीते 3 जनवरी को नुपुर शिखरे के साथ कोर्ट मैरिज की थी। जिसके बाद उदयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी और मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन भी दिया था। इनकी शादी के बाद दोनों की वेडिंग फोटोज काफी वायरल हुई थीं। जिसके बाद अब आयरा खान और नूपुर शिखरे हनीमून पर इंडोनेशिया के बाली गए हुए हैं।
Ira Khan Bikini Photo
तो वहीं हाल ही में आयरा ने अपने पति के साथ रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं। बता दें कि आयरा खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर रेड बिकनी पहने और कंधे पर तौलिया लपेटे एक सेल्फी पोस्ट की और लिखा- ‘रेड रेड.’। बता दें कि आयरा खान ने एक और फोटो पोस्ट की जिसमें वे अपने पति नूपुर शिखरे के साथ कोजी होती दिखाई दे रही हैं। जहां आयरा कैमरे को देख मुस्कुरा रही हैं तो वहीं नूपुर भी वाइफ को बाहों में लिए काफी फनी पोज देते दिख रहे हैं।
आप भी देखिए इन फोटोज को…