ITI admission Update: ITI में दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 22 जून, इस कॉलेज में सीटों से कम आए आवेदन

First Ever News Admin
2 Min Read

rn

ITI admission Update: हरियाणा के सभी राजकीय एवं निजी आईटीआई (ITI) कॉलेजों में आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 जून है। तो वहीं आईटीआई करने के इच्छुक छात्रों के लिए सिर्फ दो दिन का और मौका है। बता दें कि राजकीय आईटीआई अंबाला शहर में 1164 सीटे हैं, जिसके लिए 5770 आवेदन आ चुके हैं। राजकीय आईटीआई महिला अंबाला शहर में 552 सीट के लिए करीब 450 आवेदन आए हैं। राजकीय आईटीआई अंबाला शहर में 32 ट्रेडों के 76 यूनिटों में दाखिला किया जाएगा।rn

rn

तो वहीं इसको लेकर राजकीय आईटीआई अंबाला की प्रिंसिपल भूपेंद्र सिंह सांगवान ने बताया कि मैकेनिक मोटर व्हीकल, मैकेनिक डीजल, मैकेनिक इलेक्ट्रॉनिक्स और टर्नर के परीक्षार्थियों को दोहरी शिक्षा प्रणाली के अंतर्गत ट्रेनिंग करवाई जाती है। इस प्रणाली में प्रशिक्षणार्थी अपने ट्रेनिंग की आधी अवधि औद्योगिक प्रतिष्ठान में और प्रशिक्षण की आधी अवधि संस्थान में परीक्षण करता है।rn

rn

ते वहीं आईटीआई में दाखिला के लिए पुरुष अभ्यर्थियों से 590 रुपये व महिला अभ्यर्थियों से 550 रुपये लिए जाते हैं। वहीं रजिस्ट्रेशन का सामान्य वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों से 100 लिए जाते हैं और आरक्षित वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों से 50 रुपये लिये जाते हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि महिलाओं की रजिस्ट्रेशन फीस नहीं लगती है।rn

Share This Article