JFSL Share price target: रिलायंस इंडस्ट्रीज से अलग हुई जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services) का शेयर (JFSL Share) सोमवार को बीएसई (BSE) में 265 रुपये और एनएसई (NSE) में 262 रुपये पर लिस्ट हुआ। तो वहीं शेयर की लिस्टिंग प्राइस डीमर्जर रिकॉर्ड डेट 20 जुलाई को एक्सचेंज डिराइव्ड प्राइस 261.85 रुपये के करीब रही।rn
rn
लिस्टिंग के दिन ही 5{6e5260763b9ede0cdd684f3326ac05bb8061c60f06226523e61f66df3f60ac49} की गिरावट rn
(JFSL Share price target) जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (JFSL) के शेयर में लिस्टिंग के दिन ही 5{6e5260763b9ede0cdd684f3326ac05bb8061c60f06226523e61f66df3f60ac49} की गिरावट देखने को मिली। आज यानी 21 अगस्त को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर कंपनी का शेयर 265 रुपए पर लिस्ट हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर शेयर 262 रुपए पर लिस्ट हुआ। तो वहीं लिस्टिंग के बाद से ही JFSL के शेयर में गिरावट देखने को मिली है। बता दें कि BSE पर शेयर 5{6e5260763b9ede0cdd684f3326ac05bb8061c60f06226523e61f66df3f60ac49} की लोअर सर्किट के साथ 251.75 रुपए पर बंद हुआ। तो वहीं NSE पर भी शेयर 5{6e5260763b9ede0cdd684f3326ac05bb8061c60f06226523e61f66df3f60ac49} का लोअर सर्किट के साथ 248.90 रुपए बंद हुआ, जो NSE का आज का टॉप लूजर भी रहा।rn
rn
पिछले महीने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड से अलग हुई थी कंपनीrn
आपको बता दें कि रिलायंस का फाइनेंशियल सर्विसेज बिजनेस (Jio Financial Services) पिछले महीने अपनी मूल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड यानी RIL से अलग हुआ था। तो वहीं डीमर्जर के बाद प्राइस डिस्कवरी मैकेनिज्म के तहत जियो फाइनेंशियल के शेयर का भाव 261.85 रुपए तय हुआ था। बता दें कि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services) आज से 10 कारोबारी दिन तक ट्रेड-फॉर-ट्रेड (T2T) सेगमेंट में रहेगा। जब तक इस सेगमेंट में स्टॉक रहता है तो उस शेयर की इंट्राडे ट्रेडिंग नहीं हो सकती है। इस सेगमेंट के हर एक को खरीदने के लिए पूरा पेमेंट देकर डिलीवरी लेनी पड़ती है।rn
Jio Financial Services बिजनेस में 6 कंपनियां शामिल rn
- रिलायंस इंडस्ट्रियल इन्वेस्टमेंट्स एंड होल्डिंग्स लिमिटेडrn
- रिलायंस पेमेंट सॉल्यूशंस लिमिटेडrn
- जियो पेमेंट्स बैंक लिमिटेडrn
- रिलांयस रिटेल फाइनेंस लिमिटेडrn
- जियो इंफॉर्मेशन एग्रीगेटर सर्विसेज लिमिटेडrn
- रिलायंस रिटेल इंश्योरेंस ब्रोकिंग लिमिटेड का इन्वेस्टमेंट