JJP New President: बृज शर्मा होंगे जजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष, जानें कौन हैं बृज शर्मा

Admin
1 Min Read
JJP New President: Brij Sharma will be the new state president of JJP

JJP New President: हरियाणा में बीजेपी से अलग होने के बाद जननायक जनता पार्टी यानी JJP के कई नेता पार्टी छोड़ चुके हैं, तो वहीं कई नेता पार्टी से जुड़े भी हैं। इसी कड़ी में अब बृज शर्मा को जननायक जनता पार्टी (JJP) का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया हैं। जजपा की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। नोटिफिकेशन के अनुसार लिखा गया कि जनननायक जनता पार्टी द्वारा बृज शर्मा पुत्र त्रिलोक चंद शर्मा निवासी मकान नंबर 641 सेक्टर 8 करनाल को जेजेपी का प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया जाता है। आपको बता दें कि करनाल के रहने वाले बृज शर्मा जेजेपी के राष्ट्रीय महासचिव रहे हैं। तो वहीं साल 2019 में बृज शर्मा ने असंध से विधानसभा चुनाव लड़ा था।

JJP New President: Brij Sharma will be the new state president of JJP
JJP New President: Brij Sharma will be the new state president of JJP
Share This Article