Kaithal news: कैथल अनाज मंडी में भीगा लाखों मीट्रिक टन धान, किसानों और आढ़तियों को भारी नुकसान

First Ever News Admin
2 Min Read

First Ever News, Kaithal News, Heavy Rain in Haryana: हरियाणा में सुबह-सुबह अचानक मौसम बदलने से कई इलाकों में बारिश हुई। तो वहीं कैथल में बारिश के साथ ही ओलावृष्टि भी हुई। जिसके चलते कैथल मंडी में खुले आसमान के नीचे पड़ा धान भीग गया।

अचानक हुई बारिश से किसानों व आढ़तियों को भारी नुकसान होने की संभावना है। बता दें कि सुबह करीब पांच बजे से ही बारिश शुरू हो गई थी और सुबह साढ़े नौ बजे तक तेज बारिश व ओलावृष्टि हुई। rn

rn

rn

बता दें कि मंडियों में खुले आसमान के नीचे पड़ा करीब दो लाख मीट्रिक टन धान बारिश में भीग गया, जिससे आढ़तियों व किसानों को भारी नुकसान हुआ है। मंडी में उठान न होने के कारण धान की खरीद हो नहीं हो पाई थी, आज उन्हें खरीद होने की उम्मीद थी, लेकिन सुबह से ही हो रही बारिश में उनका धान भीग गया है। rn

rn

तो वहीं बारिश की वजह से धान में नमी की मात्रा बढ़ गई है, जिससे उनकी धान का दाम कम लगेगा। इसका उनको भारी खामियाजा भुगतना पड़ेगा। वहीं जो फसल पककर तैयार थी वह खेतों में बिछ गई है। बिछी फसलों में धान का उत्पादन कम होगा। rn

rn

rn

तो वहीं आपदा एवं प्रबंधन विभाग के सदर कानूनगो जितेंद्र कुमार ने बताया कि कैथल तहसील में सात एमएम और पूंडरी में दो एमएम बारिश दर्ज की गई है। शेष गुहला, कलायत, ढांड, सीवन व राजौंद में बूंदाबांदी हुई है।

rn

rn

मौसम वैज्ञानिक डॉ. रमेश चंद्र वर्मा ने बताया कि मंगलवार तक प्रदेशभर में बारिश होने की संभावना है। कहीं कहीं पर ओलावृष्टि भी हो सकती है।rn

Share This Article