First Ever News, Kaithal News: हरियाणा सरकार भले ही बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ के नारे के साथ बेटियों की सुरक्षा की गारंटी लेती हो, लेकिन हकिकत कुछ और ही बंया करती है। हरियाणा में एक और ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। rn
rn
माता-पिता और अन्य के खिलाफ हत्या का केस दर्जrn
दरअसल मामला कैथल जिले का है, खबर है कि यहां एक गांव में लड़की की हत्या कर परिजनों ने उसके शव को भी जला दिया। दरअसल मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। तो वहीं मामला सामने आने के बाद पुलिस ने लड़की के माता-पिता और अन्य के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। rn
rn
ये है पूरा मामलाrn
बताया जा रहा है कि कलायत के नजदीक एक गांव की नाबालिग लड़की और हिसार जिले के एक गांव के युवक के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी बीच कई दिन पहले युवक लड़की से मिलने के लिए कलायत के गांव में पहुंच गया था। जिसके बाद लड़की और युवक के संबंधों का लड़की के परिवार वालों को पता लग गया। आरोप है कि युवक के साथ मारपीट की गई और युवती को भी परिवार वालों ने घर में बंधक बना लिया। जिसके बाद से युवक भी लापता है।rn
rn
युवक के साथ हुई मारपीटrn
बतया जा रहा है कि मामले में लड़की से प्रेम करने वाला युवक भी लापता है, साथ ही कलायत थाने में हिसार के एक गांव निवासी युवक के पिता ने शिकायत दी कि कैथल के एक गांव में उसके बेटे से मारपीट हुई थी। उसका बेटा एक लड़की से मिलने के लिए घर से कैथल के गांव में पहुंचा था, इसके बाद से उनके बेटे का कोई अता पता नहीं लगा।
rn
पुलिस के अनुसार ये है मामलाrn
तो वहीं मामले में कलायत थाना में दी गई शिकायत के अनुसार युवक के गुमशुदगी के एक केस में पुलिस जानकारी लेने के लिए एक गांव में पहुंची थी। जिसके बाद सूचना मिली कि एक युवक और युवती का प्रेम प्रसंग चल रहा था। इतना ही नहीं 14 सितंबर को दोपहर को लड़की एक युवक के साथ जाने की तैयारी में थी। बाद में उसके परिवार वालों को बेटी के प्रेम प्रसंग का पता चला तो लड़की को घर में कैद किया और पिर उसकी हत्या कर दी।rn
इतना ही नहीं आरोप है कि इसके बाद सबूत मिटाने के उद्देश्य से लड़की का गांव में ही अंतिम संस्कार कर दिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। rn
rn