Kaithal News: कैथल विजिलेंस टीम की बड़ी कार्रवाई, चंडीगढ़ में 10 हजार रुपए रिश्वत लेते दबोचा रोडवेज क्लर्क

First Ever News Admin
2 Min Read

Kaithal News: हरियाणा के कैथल की विजिलेंस टीम ने कार्रवाई करते हुए चंडीगढ़ में हरियाणा रोडवेज के एक डीलिंग हेड क्लर्क को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे पकड़ा है। बताया जा रहा है कि पिता की मौत के बाद कैथल के एक युवक की एक्सग्रेसिया में नौकरी की फाइल में वह अडंगा डाले हुए था।rn

ये है पूरा मामाला

बताया गया है कि कैथल के खुराना गांव निवासी शुभम के पिता रोडवेज में थे, और ड्यूटी के दौरान उसकी मौत हो गई थी। जिसके बाद उसने पिता की मौत के बाद एक्सग्रेसिया में नौकरी के लिए रोडवेज विभाग के मुख्यालय में फाइल लगाई थी। लेकिन उसकी फाइल डीलिंग हैड क्लर्क प्रतीक के पास थी, जिसकी एवज में 10 हजार रुपए की रिश्वत की मांगी गई थी।rn

ऐसे पकड़ा गया आरोपी

तो वहीं इस पूरे मामले की सूचना शुभम ने कैथल विजिलेंस की टीम को दी। जिसके बाद गुरुवार को विजिलेंस ने आरोपी को पकड़ने की योजना बनाई और शुभम को 10 हजार रुपए देकर चंडीगढ़ स्थित मुख्यालय में भेजा। तो वहीं प्रतीक ने यह रुपए ले लिए, जिसके बाद विजिलेंस की टीम ने रेड कर प्रतीक को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल टीम आगे की कार्रवाई में जुटी है। rn

rn

Share This Article