First Ever News, Kaithal News, Kaithal Encounter News, Kaithal CIA: हरियाणा के कैथल में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ के दौरान एक पुलिसकर्मी गोली लगने से घायल हो गया। आपको बता दें कि बीते रात 9:00 बजे के करीब करोड़ा गांव में कैथल CIA टीम और बदमाशों में भिड़त हो गई थी। rn
rn
तो वहीं इस मुठभेड़ में बदमाशों ने CIA टीम के पुलिस कर्मी के मूंह पर गोली मारने की खबर है। घायल पुलिस कर्मी को रात को ही चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया था। कैथल CIA ने कड़ी मशक्कत के बाद एक बदमाश को काबू किया है।rn
rn
आपको बता दें कि कैथल CIA रोहतक STF का साथ देने पहुंची थी, जिसके बाद मुठभेड़ में बदमाशों ने फायरिंग की। दरअसल रोहतक से चार बदमाशो की कैथल पहुंचने की सूचना मिली थी। जिसके चलते बदमाशों की धर पकड़ के लिए रोहतक एसटीएफ और कैथल सीआईए दबिस दे रही है।rn
rn