Kaithal News: पूंडरी थाना में कार्यरत एएसआई गिरफ्तार, मांगी थी एक लाख रुपये की रिश्वत

First Ever News Admin
2 Min Read

कैथल: हरियाणा में एंटी करप्शन ब्यूरो लगतार भ्रष्ट कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। ताजा मामला कैथल के पूंडरी से सामने आया है, बता दें कि यहां बुधवार देर रात अंबाला विजिलेंस की टीम ने रिश्वत मांगने के आरोप में पूंडरी थाना में कार्यरत एएसआई नरेंद्र को गिरफ्तार किया है। rn

rn

तो वहीं आरोप है कि उसने चोरी के मामले में एक आरोपी शिकायतकर्ता चमेल सिंह का नाम बाहर निकालने की एवज में एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। जिसके बाद परेशान होकर चमेल सिंह ने अंबाला विजिलेंस में मामले की शिकायत कर दी। इसके बाद अंबाला विजिलेंस की टीम ने बुधवार को वाइस रिर्काडिंग के आधार पर पूंडरी थाना से एएसआई नरेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद एएसआई नरेंद्र को कैथल के विजिलेंस कार्यालय में पूछताछ के लिए लाया गया। आरोपी पुलिसकर्मी को वीरवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। rn

rn

ये है पूरा मामलाrn

अंबाला विजिलेंस के प्रभारी सोमेश सोलंकी ने बताया कि पूंडरी निवासी महिला नीलम ने पूंडरी थाना में उसके पाई स्थित मकान में गहने चोरी की शिकायत दी थी। इसके बाद नीलम ने चमेल सिंह पर चोरी का शक जताया था, तो वहीं केस दर्ज होने के बाद चमेल सिंह को आरोपी बनाया। जिसके बाद उससे एएसआई नरेंद्र ने नाम बाहर निकालने की एवज में एक लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी। लेकिन बातचीत के दौरान एएसआई नरेंद्र की चमेल सिंह ने वाइस रिकार्डिंग कर ली। इसी के आधार पर ही एएसआई नरेंद्र को गिरफ्तार किया है, फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।rn

Share This Article