दिलजीत की बाहों में झूमती दिखी करीना कपूर, भड़क गए सैफ!

Admin
1 Min Read
Kareena Kapoor was seen dancing in Diljit's arms, Saif got angry!

Anant Ambani Radhika Merchant Prewedding: करीना कपूर के कदम दो बच्चों की मां बनने के बाद बहकते नजर आ रहे हैं। अनंत अंबानी की प्री वेडिंग सेरेमनी में वह दिलजीत के गानों पर ठुमके लगा रही थी और अब सोशल मीडिया पर उनकी कुछ रोमांटिक तस्वीर वायरल हो रही है। इन तस्वीरों में करीना कपूर दिलजीत की बाहों में झूमती हुई दिखाई दे रही है। जिस किसी ने भी करीना कपूर के इस व्यवहार को देखा है तब लोग उनसे बिल्कुल खुश नजर नहीं आ रहे हैं। लोगों का मानना है कि करीना को किसी गैर मर्द के साथ रोमांस नहीं करना चाहिए।

Anant Ambani and Radhika Merchant Prewedding

Kareena Kapoor was seen dancing in Diljit's arms, Saif got angry!
Kareena Kapoor was seen dancing in Diljit’s arms, Saif got angry!

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग फंक्शन काफी चर्चाओं में थी। गुजरात के जामनगर में 1 से 3 को मार्च को हुए थे प्री-वेडिंग फंक्शन। इस फंक्शन में बॉलीवुड के ज्यादातर स्टार पहुंचे थे। साउथ के स्टार भी इस फंक्शन में दिखे थे। हॉलीवुड स्टार ने भी इस फंक्शन में परफार्म किए। मार्क जुकरबर्ग, बिल गेट्स जैसे बड़े बिजनेसमैन भी इस प्री-वेडिंग फंक्शन मे शामिल हुए थे।

Share This Article