हरियाणा की CM सिटी करनाल वासियों को जल्द ही जाम से मुक्ति मिलेगी। बता दें कि केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी आज करनाल में रिंग रोड प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेगें। rn
तो वहीं शिलान्यास का कार्यक्रम का आयोजन कुटेल मोड़ के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग के नजदीक किया जाएगा। 1700 करोड़ की लागत से बनने वाला ये रिंग रोड करीब 23 गांव से होकर गुजरेगा। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने पर जिले के लोगों के साथ-साथ क्षेत्र के लोगों को भी काफी फायदा होगा।rn
rn
तो वहीं इसको लेकर करनाल के उपायुक्त अनीश कुमार यादव ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के बनने से जिला में विकास का एक नया आयाम स्थापित होगा, साथ ही लोगों को रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे। उन्होंने बताया कि कुटेल से प्रारंभ होकर नशामगढ़ तक बनने वाला करनाल रिंग रोड करीब 35 किलोमीटर लंबा होगा और ये जिले के 23 गांवों से होकर गुजरेगा। केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से आधा-आधा पैसा खर्च किया जाएगा। इस रिंग रोड प्रोजेक्ट पर 1700 करोड रुपए खर्च होने का अनुमान है।
इसमें 800 करोड रुपए जमीन के अधिग्रहण एवं बाकी सड़क निर्माण पर खर्च होगा. उपायुक्त ने बताया कि करनाल जिले का ये सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है। इसके पूरा होने पर जिले के लोगों के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों के लोगों को भी इसका फायदा होगा। rn