Kasturi Chhetri Web Series List: कस्तूरी छेत्री ओटीटी कंटेंट का जाना माना नाम है, जो लोग ओटीटी प्लेटफार्म पर वेब सीरीज देखते हैं उन्होंने कभी ना कभी Kasturi Chhetri Web Series जरूर देखी होगी। एक्ट्रेस कस्तूरी छेत्री पिछले कई वर्षों से नए-नए ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ वेब सीरीज और शॉर्ट्स फिल्में कर रही हैं, इस वजह से उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग हो रही है।
सिलीगुड़ी में हुआ था कस्तूरी छेत्री का जन्म?
बता दे कस्तूरी छेत्री का जन्म 3 अगस्त सन 1992 को पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी शहर में एक बंगाली परिवार में हुआ था हालांकि वर्तमान समय में यह मुंबई में रहती हैं। कस्तूरी को काफी कम उम्र से ही मॉडलिंग करने का शौक लग गया था और कॉलेज के दिनों में इन्होंने मॉडलिंग शुरू भी कर दी थी और इसी वजह से 31 साल की कस्तूरी क्षेत्री आज बड़ी स्टार बन चुकी हैं।
साल 2018 में की थी अभिनय की शुरुआत!
कस्तूरी छेत्री में साल 2018 में अपना अभिनय करियर शुरू किया था, इन्होंने पहली बार ‘इंजीनियरिंग गर्ल्स’ वेब सीरीज़ वेब सीरीज में काम किया था। यहां से कस्तूरी को काफी सफलता मिली थी, जिसके बाद अगले साल इन्हें ओटीटी प्लेटफॉर्म उल्लू पर काम करने का मौका मिला और इस दौरान इन्होंने ‘चार्मसुख’ वेब सीरीज में केतकी नाम की एक लड़की की भूमिका निभाई।
ये है कस्तूरी छेत्री की वेब सीरीज!
बता दे कस्तूरी छेत्री ने अब तक कई वेब सीरीज में अपने अभिनय से प्रशंसकों को दीवाना बनाया है, Kasturi Chhetri Web Series List की बात की जाए तो एक्ट्रेस अब तक इंजीनियरिंग गर्ल्स सीजन 1, इंजीनियरिंग गर्ल्स सीजन 2, चार्मसुख (2019), होम स्वीट ऑफिस, मर्डर मेरी जान, प्लीज फाइंड अटैच्ड सीजन 1 और प्लीज फाइंड अटैच्ड सीजन 2 जैसी लोकप्रिय हिंदी वेब सीरीज शामिल हैं जो ओटीटी प्लेटफॉर्म सिने प्राइम, रैबिट मूवीज और उल्लू पर रिलीज हुई है।