Kavita Bhabhi Web Series List: कविता राधेश्याम एक ऐसी इंडियन एक्ट्रेस है जिनकी पहचान उनके असली नाम से नहीं बल्कि उनकी वेब सीरीज कविता भाभी के नाम से होती है, कविता राधेश्याम को आजकल हर कोई कविता भाभी के रूप में जानता है, उन्होंने कविता भाभी वेब सीरीज के कई सीजन में काम किया है और अपने किलर अंदाज से हर किसी को अपना दीवाना बनाया है।
करियर की शुरुआत
31 दिसंबर सन् 1985 को जन्मी कविता राधेश्याम ने अपने करियर की शुरुआत साल 2012 में रिलीज हुई ‘पांच घंटे मियां पांच करोड़’ फिल्म से की थी। इसके बाद इन्होंने साल 2014 में भरला मालवत रख्ताना और रागिनी आईपीएस दो फिल्मों में काम किया।
कविता राधेश्याम ने कई फिल्म, वेब सीरीज और टीवी सीरियल में काम किया है, एक्ट्रेस को लोग विक्रम भट्ट के सीरियल ‘हू डन इट उलझन’ से जानने लगे थे, लेकिन इन्हें असली पहचान तब मिली जब साल 2020 में ‘कविता भाभी’ सीरीज रिलीज हुई। इस सीरीज में एक्ट्रेस ने अपनी बोल्डनेस से हर किसी को अपना दीवाना बना दिया।
इन सीरीज में काम कर चुकी हैं कविता राधेश्याम!
कविता राधेश्याम अब तक कई वेब सीरीज में काम कर चुकी हैं लेकिन उनकी सबसे लोकप्रिय वेब सीरीज कविता भाभी है। एक्ट्रेस ने कविता भाभी, कविता भाभी सीजन 2, कविता भाभी सीजन 3, कविता भाभी सीजन 3 पार्ट 2, कविता भाभी सीजन 3 पार्ट 3, कविता भाभी सीजन 3 पार्ट 4, भूख, अशुद्धि और सक्सेना जैसी कई बोल्ड वेब सीरीज में अपने अभिनय का जलवा बिखेरा है।
वही फिल्मों की बात करें तो कविता अब तक पांच घंटे मियां पांच करोड़, भरला मालवत रख्ताना, रागिनी आईपीएस, मैं हूं रजनीकांत, जगुआर, शैतान, कोमाली, कसूरन, कासूरा, ख़तरा, गाड़ी और सलगरारा सहकार संघ जैसी कई बंगाली ओड़िया और भोजपुरी फिल्मों में नजर आ चुकी है।