खट्टर सरकार खरीदेगी सरसों, चना, सूरजमुखी और समर मूंग, जानें MSP के ताजा रेट

Admin
2 Min Read
Khattar government will buy mustard, gram, sunflower and summer moong, know the latest MSP rates

Haryana News: हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने कहा कि रबी सीजन के दौरान राज्य सरकार किसानों की सरसों, चना, सूरजमुखी और समर मूंग की खरीद निर्धारित एमएसपी पर करेगी। इसके अलावा, मार्च माह से 5 जिलों में उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से सूरजमुखी तेल की सप्लाई भी शुरू की जाएगी।

Khattar government will buy mustard, gram, sunflower and summer moong, know the latest MSP rates
Khattar government will buy mustard, gram, sunflower and summer moong, know the latest MSP rates

 

खरीद प्रक्रिया

रबी सीजन के दौरान की जाने वाली खरीद प्रक्रिया बारे अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि सरकार द्वारा मार्च के अंतिम सप्ताह में 5650 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से सरसों की खरीद शुरू की जाएगी। इसी प्रकार, 5440 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से चना खरीदा जाएगा।

Khattar government will buy mustard, gram, sunflower and summer moong, know the latest MSP rates
Khattar government will buy mustard, gram, sunflower and summer moong, know the latest MSP rates

 

उन्होंने बताया कि 15 मई से 8558 रुपए प्रति क्विंटल की दर से समर मूंग की खरीद की जाएगी। एक से 15 जून तक 6760 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से सूरजमुखी की खरीद की जाएगी। उन्होंने खरीद प्रक्रिया के दौरान किसानों की सुविधा के लिए अधिकारियों को सभी आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश भी दिए।

 

Share This Article