Kisan Andolan Live Update: दो दिनों के लिए किसानों ने टाला दिल्ली कूच, फटाफट इन प्वाइंट से समझे रणनीति

Admin
5 Min Read
Kisan Andolan Live Update: Farmers postponed march to Delhi for two days, quickly understand the strategy from these points

Kisan Andolan: आज किसान आंदोलन का 10वां दिन है, आपको बता दें कि किसान फिलहाल शंभू-खनौरी बॉर्डर पर डटे हुए हैं। तो वहीं इसी बीच बड़ी खबर आ रही है। बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा यानी SKM की आज बैठक होने वाली है, इसमें आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी।

Kisan Andolan Live Update: Farmers postponed march to Delhi for two days, quickly understand the strategy from these points
Kisan Andolan Live Update: Farmers postponed march to Delhi for two days, quickly understand the strategy from these points

Farmer Protest अपडेट…

आपको बता दें कि किसानों ने ‘दिल्ली कूच’ को दो दिनों के लिए टाल दिया है, जिसके बाद अब शुक्रवार को आंदोलन की आगे की रणनीति तय की जाएगी। तो वहीं किसान यूनियन के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने दोपहर 12 से 2 बजे तक रोड जाम करने का ऐलान किया है।

Kisan Andolan Live Update: Farmers postponed march to Delhi for two days, quickly understand the strategy from these points
Kisan Andolan Live Update: Farmers postponed march to Delhi for two days, quickly understand the strategy from these points

आपको बता दें कि बीते बुधवार को किसानों ने दिल्ली कूच का ऐलान किया था, जिसके बाद पुलिस के साथ झड़प में एक किसान की मौत हो गई है और कई घायल बताए जा रहे हैं। तो वहीं हिंसा की कई घटनाओं के बीच किसानों ने ‘दिल्ली चलो’ विरोध मार्च को दो दिनों के लिए स्थगित करने का फैसला किया है, हालांकि इस दौरान धरना जारी रहेगा।

Kisan Andolan Live Update: Farmers postponed march to Delhi for two days, quickly understand the strategy from these points
Kisan Andolan Live Update: Farmers postponed march to Delhi for two days, quickly understand the strategy from these points

Kisan Andolan Live Update: इन प्वाइंट से जानिए अब तक की अपडेट

Kisan Andolan Live Update: Farmers postponed march to Delhi for two days, quickly understand the strategy from these points
Kisan Andolan Live Update: Farmers postponed march to Delhi for two days, quickly understand the strategy from these points
  • आपको बता दें कि बुधवार को शंभू और खनौरी बॉर्डर पर हुए तनावपूर्ण हालात के बाद हरियाणा में भारतीय किसान यूनियन आज रोड जाम करेगा। तो वहीं यूनियन के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने दोपहर 12 से 2 बजे तक रोड जाम करने का ऐलान किया है।
  • तो वहीं किसान आंदोलन में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है, इनमें 3 किसान और 3 पुलिस कर्मचारी शामिल हैं। तो वहीं मरने वालों में किसान ज्ञान सिंह, किसान मनजीत सिंह, किसान शुभकरण सिंह, सब इंस्पेक्टर हीरालाल, सब इंस्पेक्टर कौशल कुमार, सब इंस्पेक्टर विजय कुमार शामिल हैं।
  • बता दें कि किसानों से 5वें दौर की मीटिंग को लेकर गुरुवार को दिल्ली में मंत्रियों की संयुक्त मीटिंग होगी। इसमें मांगों का रिव्यू किया जाएगा, मीटिंग में गृहमंत्री अमित शाह भी रहेंगे। संबंधित मंत्री पहले खुद संयुक्त रूप से मीटिंग करेंगे, उसके बाद शाह के साथ चर्चा करेंगे कि किन-किन मांगों को अंतिम रूप दिया जा सकता है।
  • किसान नेताओं ने गतिरोध को तोड़ने के लिए दोनों पक्षों के बीच चौथे दौर की वार्ता में सरकार द्वारा दिए गए प्रस्ताव को खारिज कर दिया था और घोषणा की थी कि पंजाब के हजारों किसान बुधवार सुबह अपना आंदोलन फिर से शुरू करेंगे।
  • बुधवार को शंभू और खनौरी बॉर्डर पर पर किसानों ने भारी मशीनरी के साथ प्रदर्शन किया। मॉडिफाई ट्रैक्टर और पोकलेन मशीन देखे गए, आंसू गैस से बचने के लिए विषेश मास्त बांटे गए।
  • पुलिस ने कुछ किसानों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे, हरियाणा में अंबाला के पास शंभू में कम से कम तीन राउंड आंसू गैस के गोले दागे गए हैं। वहां सुरक्षाकर्मियों द्वारा आंसू गैस के गोले गिराने के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल किया गया।
  • हरियाणा पुलिस ने कहा- किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान बुधवार को किसी भी किसान की मौत नहीं हुई। यह सिर्फ एक अफवाह है, दाता सिंह-खनौरी सीमा पर दो पुलिसकर्मियों और एक प्रदर्शनकारी के घायल होने की जानकारी है, जिनका इलाज चल रहा है।
  • तो वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किसान की मौत की गहन जांच का वादा किया और कहा कि उनकी सरकार किसानों के साथ खड़ी रहेगी और पंजाब में राष्ट्रपति शासन की 100 धमकियां मिलने पर भी वह नहीं झुकेंगी।
  • किसान नेताओं और तीन केंद्रीय मंत्रियों -पीयूष गोयल, मुंडा और नित्यानंद राय के बीच 8, 12, 15 और 18 फरवरी को बातचीत हुई है, जो बेनतीजा रही थी।
  • किसान आंदोलन के चलते हरियाणा के 7 जिले और पंजाब के 7 जिले में इंटरनेट सेवा बंद है।
Share This Article