Kisan Andolan Live Update: आज किसानों और केंद्र सरकार के बीच चौथे दौर की बैठक, शाम 6 बजे चंडीगढ़ में होगी बैठक

Admin
2 Min Read
Kisan Andolan Live Update: Fourth round of meeting between farmers and central government today, meeting will be held in Chandigarh at 6 pm

Kisan Andolan Live Update: किसान आंदोलन से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है, आपको बता दें कि आज किसानों और केंद्र सरकार के बीच चौथे दौर की बैठक होगी। ये बैठक आज शाम 6 बजे चंडीगढ़ के सेक्टर-26 में होगी।Kisan Andolan Live Update: Fourth round of meeting between farmers and central government today, meeting will be held in Chandigarh at 6 pm

Kisan Andolan Live Update: Fourth round of meeting between farmers and central government today, meeting will be held in Chandigarh at 6 pmतो वहीं किसानों की केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और पीयूष गोयल के साथ बैठक होगी, साथ ही गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय भी बैठक में मौजूद रहेंगे। दरअसल किसान लंबे समय से MSP गारंटी कानून बनाने की मांग पर अड़े है।  आपको बता दें कि किसान कर्ज माफी और स्वामीनाथन रिपोर्ट भी लागू करने की मांग कर रहे है, तो वहीं पिछली बार हुई तीन बैठकों में भी कोई समाधान नहीं निकला है। किसान संगठनों द्वारा आज महापंचायत का भी ऐलान किया गया है।

Kisan Andolan Live Update: Fourth round of meeting between farmers and central government today, meeting will be held in Chandigarh at 6 pm
Kisan Andolan Live Update: Fourth round of meeting between farmers and central government today, meeting will be held in Chandigarh at 6 pm

बताते चले कि आज किसान संगठनों और सरकार के बीच होने वार्ता काफी अहम रहने वाली है। जिसके चलते पूरे देश की निगाहें इस पर टिकी हुई है। लेकिन इस बैठक से पहले किसान आंदोलन के चलते दो पक्षों में जबरदस्त तनातनी भी देखने को मिल रही है। क्योंकि पिछले 6 दिनों से पंजाब-हरियाणा के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर लाखों किसान डटे हुए है। जिन पर प्रशासन की ओर से आंसू गैस के गोले दागे जा रहे हैं।

तो वहीं इसके अलावा फायरिंग और लाठीचार्ज भी किया गया है, जिसके विरोध स्वरूप शनिवार को प्रदेश भर में किसानों द्वारा ट्रैक्टर मार्च किया गया।अब सभी किसान बैठक में सकारात्मक नतीजा निकलने का इंतजार कर रहे हैं, अन्यथा दिल्ली कूच की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अब देखना ये होगा कि बैठक में समाधान निकल पाता है या नहीं।

 

Share This Article