Kisan Andolan Live Update: आज आर-पार के मूड में किसान, दिल्ली कूच करेंगे शंभू बॉर्डर पर मौजूद किसान

Admin
3 Min Read
Kisan Andolan LIVE Update: Farmers set out to march to Delhi, police fired tear gas shells at Shambhu border, know update

Farmers Protest Live Update: किसान आंदोलन का आज 9वां दिन है, तो वहीं किसान आज आर-पार के मूड में है, दिल्ली कूच करने के लिए शंभू बॉर्डर पर हजारों की संख्या में किसान मौजूद है। आपको बता दें कि किसानों का मुख्य काफिला पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर से रवाना होगा।

Kisan Andolan Live Update: Today farmers are in cross mood, farmers present at Shambhu border will march to Delhi
Kisan Andolan Live Update: Today farmers are in cross mood, farmers present at Shambhu border will march to Delhi

तो वहीं इसके अलावा खनौरी बॉर्डर से भी किसान हरियाणा में घुसेंगे, यहां से वे ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में दिल्ली की तरफ जाएंगे। आपको बता दें कि इससे पहले मंगलवार देर रात पंजाब से शंभू बॉर्डर की तरफ हैवी मशीनरी लेकर जा रहे किसानों और पुलिस में नाकाबंदी पर झड़प हो गई। इसमें शंभू थाना के SHO इंस्पेक्टर अमनपाल सिंह विर्क और मोहाली के SP जगविंदर सिंह चीमा घायल हो गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दिल्ली कूच से पहले किसानों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

Kisan Andolan Live Update: Today farmers are in cross mood, farmers present at Shambhu border will march to Delhi
Kisan Andolan Live Update: Today farmers are in cross mood, farmers present at Shambhu border will march to Delhi

आपको बता दें कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा- हमने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की। हम बैठकों में शामिल हुए, हर बिंदु पर चर्चा हुई और अब फैसला केंद्र सरकार को लेना है। हम शांत रहेंगे, प्रधानमंत्री को आगे आना चाहिए और हमारी मांगों को स्वीकार करना चाहिए। 1.5-2 लाख करोड़ रुपये ज्यादा बड़ी रकम नहीं है। इन बाधाओं को हटाकर हमें दिल्ली की ओर मार्च करने की अनुमति दी जानी चाहिए।

इसके बाद कहा- हमने सरकार से कहा है कि आप हमें मार सकते हैं, लेकिन कृपया किसानों पर अत्याचार न करें। हम प्रधानमंत्री से अनुरोध करते हैं कि वह आगे आएं और कानून की घोषणा करके इस विरोध को समाप्त करें। हरियाणा के गांवों में अर्धसैनिक बल तैनात हैं, हमने क्या अपराध किया है? हमने आपको प्रधानमंत्री बनाया है। हमने कभी नहीं सोचा था कि सेनाएं हम पर इस तरह से अत्याचार करेंगी। कृपया संविधान की रक्षा करें और हमें शांतिपूर्वक दिल्ली की ओर जाने दें। यह हमारा अधिकार है। हम पीसफूल तरीके से रहेंगे, लेकिन आज किसान और जवान खून की होली खेलेगा।

Kisan Andolan Live Update: Today farmers are in cross mood, farmers present at Shambhu border will march to Delhi
Kisan Andolan Live Update: Today farmers are in cross mood, farmers present at Shambhu border will march to Delhi
Share This Article