Kisan Andolan Live Updates: आज यानी 17 फरवरी को किसान आंदोलन (Kisan Andolan Live Updates) का 5वां दिन है। आपको बता दें कि लगातार किसान दिल्ली जाने की जिद को लेकर शंभू बॉर्डर पर डटे हुए हैं। तो वहीं इस आंदोलन के दौरान हार्ट अटैक से एक किसान और दम घुटने से एक सब इंस्पेक्टर की मौत हो चुकी है।
आपको बता दें कि पंजाब का बड़ा किसान संगठन BKU भी आंदोलन उतर चुका है, तो वहीं आज से 2 दिन के लिए वे पंजाब के सभी टोल फ्री कराएंगे। इसके अलावा पंजाब BJP नेता पूर्व CM कैप्टन अमरिंदर सिंह, प्रदेश प्रधान सुनील जाखड़ और केवल ढिल्लो के घर का घेराव करेंगे। इसके साथ ही हरियाणा में BKU (चढ़ूनी) तहसीलों में ट्रैक्टर मार्च निकालेगी।
खबरों के मुताबिक किसानों का आंदोलन खत्म करवाने के लिए कल यानी रविवार 18 फरवरी को चंडीगढ़ में केंद्रीय मंत्रियों और किसान नेताओं के बीच चौथी वार्ता होगी। बता दें कि इससे पहले तीन वार्ता बेनतीजा रहीं है। अब देखना होगा चौथी वार्ता के दौरान कोई समाधान निकल पाता है या नहीं या फिर किसानों का आंदोलन जारी रहेगा।