Kisan Andolan Live Updates: किसान आंदोलन का आज 5वां दिन, हरियाणा में आज ट्रैक्टर मार्च

Admin
2 Min Read
Kisan Andolan Live Updates: Today is the 5th day of farmers movement, tractor march in Haryana today

Kisan Andolan Live Updates: आज यानी 17 फरवरी को किसान आंदोलन (Kisan Andolan Live Updates) का 5वां दिन है। आपको बता दें कि लगातार किसान दिल्ली जाने की जिद को लेकर शंभू बॉर्डर पर डटे हुए हैं। तो वहीं इस आंदोलन के दौरान हार्ट अटैक से एक किसान और दम घुटने से एक सब इंस्पेक्टर की मौत हो चुकी है।

Kisan Andolan Live Updates: Today is the 5th day of farmers movement, tractor march in Haryana today
Kisan Andolan Live Updates: Today is the 5th day of farmers movement, tractor march in Haryana today

आपको बता दें कि पंजाब का बड़ा किसान संगठन BKU भी आंदोलन उतर चुका है, तो वहीं आज से 2 दिन के लिए वे पंजाब के सभी टोल फ्री कराएंगे। इसके अलावा पंजाब BJP नेता पूर्व CM कैप्टन अमरिंदर सिंह, प्रदेश प्रधान सुनील जाखड़ और केवल ढिल्लो के घर का घेराव करेंगे। इसके साथ ही हरियाणा में BKU (चढ़ूनी) तहसीलों में ट्रैक्टर मार्च निकालेगी।

Kisan Andolan Live Updates: Today is the 5th day of farmers movement, tractor march in Haryana today
Kisan Andolan Live Updates: Today is the 5th day of farmers movement, tractor march in Haryana today

खबरों के मुताबिक किसानों का आंदोलन खत्म करवाने के लिए कल यानी रविवार 18 फरवरी को चंडीगढ़ में केंद्रीय मंत्रियों और किसान नेताओं के बीच चौथी वार्ता होगी। बता दें कि इससे पहले तीन वार्ता बेनतीजा रहीं है। अब देखना होगा चौथी वार्ता के दौरान कोई समाधान निकल पाता है या नहीं या फिर किसानों का आंदोलन जारी रहेगा।

 

Share This Article