Kisan Andolan: 29 फरवरी के लिए किसानों की तैयारी, जानें कहां खोले गए रास्ते, फटाफट अपडेट पढ़े

Admin
4 Min Read
Kisan Andolan: Preparation of farmers for 29th February, know where the roads have been opened, read quick updates

Kisan Andolan: अपनी मांगों को लेकर किसान लगातार लामबंद है, तो वहीं किसानों का हरियाण-पंजाब की सीमा पर आंदोलन जारी है। किसानों और सुरक्षा बलों के बीच खींचतान के बाद किसान नेताओं ने फिर से आन्दोलन की पूरी रूपरेखा तैयार की है।

किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने ये कहा-

Kisan Andolan: Preparation of farmers for 29th February, know where the roads have been opened, read quick updates
Kisan Andolan: Preparation of farmers for 29th February, know where the roads have been opened, read quick updates

आपको बता दें कि किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा- आज शंभू और खनौरी में मोर्चों का 13वां दिन है, आज हम दोनों सीमाओं पर एक सम्मेलन करेंगे। क्योंकि WTO पर चर्चा होगी। हमने भारत सरकार से मांग की है कि सरकार कृषि क्षेत्र को WTO से बाहर निकाले, हम शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। उन्होने बताया कि 26 फरवरी की दोपहर में दोनों बॉर्डरों पर 20 फीट से ऊंचे पुतलों का दहन किया जाएगा।

28 फरवरी को दोनों मंच बैठेंगे

Kisan Andolan: Preparation of farmers for 29th February, know where the roads have been opened, read quick updates
Kisan Andolan: Preparation of farmers for 29th February, know where the roads have been opened, read quick updates

तो वहीं 27 फरवरी को किसान मजदूर मोर्चा, SKM (गैर राजनीतिक) देश भर के अपने सभी नेताओं की बैठक करेगा। 28 फरवरी को दोनों मंच बैठेंगे और चर्चा करेंगे। 29 फरवरी को अगले कदम को लेकर फैसला किया जाएगा। किसान नेताओं ने कहा- हम प्रधानमंत्री मोदी से किसानों के साथ जो कुछ भी हो रहा है उस पर बोलने की मांग कर रहे हैं।

खोला गया टिकरी बॉर्डर पर आंशिक रूप से रास्ता

Kisan Andolan: Preparation of farmers for 29th February, know where the roads have been opened, read quick updates
Kisan Andolan: Preparation of farmers for 29th February, know where the roads have been opened, read quick updates

आपको बता दें कि किसान आंदोलन के चलते देश की राजधानी दिल्ली के टिकरी बॉर्डर पर आने जाने वाला रास्ता आंशिक रूप से खोल दिया गया है। हालांकि बहादुरगढ़ के सेक्टर-9 मोड़ पर हरियाणा पुलिस की ओर से बंद किया गया रास्ता अभी भी पूरी तरह से खोला नहीं जा सका है। तो वहीं देर रात तक इस रास्ते को खोलने के प्रयास किए जाते रहे है। मगर 6 फीट ऊंची, 8 फीट और करीब 100 फुट लम्बी कंक्रीट की दीवार को अभी तक पूरी तरह से नहीं तोड़ा जा सका है।

बताया जा रहा है कि राजधानी दिल्ली आने जाने वाले वाहन चालकों को अभी भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आज एक बार फिर से इस दीवार को तोड़ने का काम शुरू होगा। उम्मीद जताई जा रही है कि दोपहर बाद आम लोगों के लिए रास्ता आंशिक रूप से खोला जा सकता है।

सड़क के बीचों-बीच बनी कंक्रीट की मजबूत दीवार नहीं हटी

Kisan Andolan: Preparation of farmers for 29th February, know where the roads have been opened, read quick updates
Kisan Andolan: Preparation of farmers for 29th February, know where the roads have been opened, read quick updates

बता दें कि सड़क के बीचों-बीच बनी कंक्रीट की मजबूत दीवार अभी तक नहीं हटी है। लेकिन सड़क के बीचों-बीच रखे गए कंक्रीट और लोहे के बैरिकेट्स, कटीली तारें और मिट्टी से भरे हुए लोहे के कंटेनरों को प्रशासन ने हटाकर रास्ता बना दिया है। कंक्रीट की दीवार को तोड़ने के बाद यह रास्ता आम लोगों के लिए आंशिक रूप से खुल।

किसानों के दिल्ली कूच एलान के बाद दिल्ली- रोहतक नेशनल हाईवे नंबर 9 को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था। जिससे आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। जल्द ही रास्ता पूरी तरह से खुल जाएगा। तभी आम लोग राहत की सांस ले सकेंगे।

 

Share This Article