Kisan Andolan: ‘रेल रोको आंदोलन’ की शुरुआत, पटरियों पर बैठे किसान

Admin
3 Min Read
Kisan Andolan: 'Rail Roko Andolan' started, farmers sitting on the tracks

Kisan protest: आज किसान आंदोलन पार्ट-2 का तीसरा दिन है, बता दें कि दो दिन पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर जमकर बवाल हुआ। हालांकि आज संवाद से समाधान निकलने के आसार हैं क्योंकि आज केंद्र और किसान संगठनों के बीच तीसरे दौर की बातचीत होनी है। इस बीच आज पंजाब में किसानों ने रेल रोकने का ऐलान करके आम लोगों की भी मुसीबत बढ़ा दी है। तो इसके अलावा टोल प्लाजा को चार घंटे तक फ्री करने का भी ऐलान किया गया है।

Kisan Andolan: 'Rail Roko Andolan' started, farmers sitting on the tracks
Kisan Andolan: ‘Rail Roko Andolan’ started, farmers sitting on the tracks

रेलवे ट्रैक जाम करने का ऐलान किया

दरअसल, पंजाब के सबसे बड़े किसान संगठन भारतीय किसान यूनियन उग्रहां ने आज पंजाब में दोपहर 12 बजे से शाम के चार बजे तक रेलवे ट्रैक जाम करने का ऐलान किया था। दिल्ली जा रहे किसानों को रोकने और उनके ऊपर लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़ने से नाराजगी के चलते पंजाब के किसान संगठन ने ये फैसला लिया है।

Kisan Andolan: 'Rail Roko Andolan' started, farmers sitting on the tracks
Kisan Andolan: ‘Rail Roko Andolan’ started, farmers sitting on the tracks

रेल रोको आंदोलन का असर चार रूटों पर

बता दें कि रेल रोको आंदोलन का खास असर चार रूट पर देखने को मिलेगा। इसमें बठिंडा से बरनाला रूट, लुधियाना से जाखल होते हुए दिल्ली रूट, राजपुरा से दिल्ली रूट और अमृतसर से फतेहगढ़ साहिब रूट शामिल हैं। वहीं राजस्थान, हरियाणा सहित अन्य शहरों में जाने वाले यात्रियों को किसानों के धरने के कारण परेशानी होगी।

Kisan Andolan: 'Rail Roko Andolan' started, farmers sitting on the tracks
Kisan Andolan: ‘Rail Roko Andolan’ started, farmers sitting on the tracks

टिकरी-सिंघु और झड़ौदा बॉर्डर की सीमाएं पूरी तरह सील

इसके अलावा टिकरी-सिंघु और झड़ौदा बॉर्डर की सीमाएं पूरी तरह सील कर दी गई हैं ताकि किसान अपने ट्रैक्टर और ट्रॉली से राजधानी में न घुस पाएं। वहीं यूपी के साथ लगने वाले चिल्ला-गाजीपुर बॉर्डर को भी सील कर दिया गया है। दिल्ली पुलिस की तरफ से एंट्री-एग्जिट पॉइंट्स पर बैरिकेड्स, लोहे की कीलें और कंक्रीट के बैरिकेड्ट लगा दिए गए हैं।

Kisan Andolan: 'Rail Roko Andolan' started, farmers sitting on the tracks

Kisan Andolan: ‘Rail Roko Andolan’ started, farmers sitting on the tracks 

Share This Article